नीलामी में शारदा एनर्जी का हुआ छत्तीसगढ़ का गारे पाल्मा कोयला खदान |

नीलामी में शारदा एनर्जी का हुआ छत्तीसगढ़ का गारे पाल्मा कोयला खदान

Sharda Energy, in Gare Palma Coal Mine, Auction of Chhattisgarh,

Gare Palma Coal Mine

नयी दिल्ली। Gare Palma Coal Mine: वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के सातवें और आखिरी दिन आज छत्तीसगढ़ का गारे पाल्मा आईवी/7 कोयला खदान शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड ने हासिल किया है।

कोयला मंत्रालय (Gare Palma Coal Mine) ने सोमवार को यह जानकारी दी कि नीलामी के लिए आज एक ही कोयला खदान की बोली लगायी गयी थी। शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड ने सबसे ऊंची बोली लगाकर इस खदान को हासिल कर लिया है।

शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड ने इस खदान के लिए सरकार को सर्वाधिक 66.75 प्रतिशत राजस्व की हिस्सेदारी पेश की थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *