Shameful : युवती पर ससुराल वालों का सितम, दहेज के लिए कर रहे प्रताड़ित, जेठ और देवर बनाना चाहते हैं संबंध, मना किया तो लात मार, कर दिया गर्भपात

Shameful,

शिवपुर, नवप्रदेश। शिवपुर से एक पूरे की परिवार की अपनी बहु के साथ बेहद शर्मनाक खबर सामने आ रही है। यवुती के दो जेठ और देवर उसके साथ संबंध बनाना (Shameful) चाहते हैं।

जब इसकी शिकायत पति और सास की तो दोनों मिलकर युवती की पिटाई कर दी और घर से निकला दिया। युवती के पेट में 2 महीने का गर्भ भी था, जिसे जेठ ने लात मारकर गिरा (Shameful)  दिया।

पूरा परिवार अभी भी युवती को को दहेज के लिए प्रताड़ित करता है। इसकी शिकायत युवती ने महिला थाने में कराई थी। जिसके बाद ससुराल वालों पर कोई एक्शन नहीं (Shameful)  लिया गया तो वो SP ऑफिस गई और उसने वहां शिकायत दर्ज करवाई।

दरअसल, पूरा मामला शिवपुर के टोंगरा रोड का है। जहां युवती का कहा है कि उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करता है। युवती मूलत: मुरैना की रहने वाली थी, जिकसकी ठीक 1 साल पहले टोंगरा रोड के रहने वाले युवक से 5 मई 2021 को हुई थी।

उसी के बाद से ससुराल वाले और पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। जबकि पिता ने दहेज दिया। शादी के बाद भी ससुरालवालों की मांग पर पिता लाखों रुपए अलग से दे चुके हैं।

इसके बावजूद वे लगातार रुपए की मांग करते हैं। उसके अकाउंट में दो लाख रुपए थे, वह भी दे दिए। अब वे 5 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं।

ससुराल वालों की प्रताड़ना यहीं नहीं रूकी। जेठ शराब के आदी हैं। इसी आदत के कारण अभी तक उनकी शादी नहीं हुई। दोनों जेठ और देवर उसके उपर संबंध बनाने के लिए दबाब बनाते हैं।

जब इसकी शिकायत युवती ने सास और पति से की तो दोनों ने उसकी पिटाई कर दी और घर से बाहर निकाल दिया। जेठ ने युवती के पेट पर लात मारी, जिससे उसका गर्भपात हो गया।

You may have missed