Shahjahanpur : काम से लौट रही पत्नी पर पति ने डाला तेजाब, खौफनाक कदम की वजह कर देगी हैरान

Shahjahanpur : काम से लौट रही पत्नी पर पति ने डाला तेजाब, खौफनाक कदम की वजह कर देगी हैरान

शाहजहांपुर, नवप्रदेश। यूपी के शाहजहांपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी पर तेजाब डाल दिया।

गंभीर हालत में महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पति को राहगीरों ने पकड़ लिया था।

बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, घटना शहर के सदर बाजार थाना इलाके की है। मक्कू बजरिया मोहल्ला के रहने वाले रवि उर्फ रविंद्र की पत्नी नीरज राजकीय मेडिकल कॉलेज में रसोई में खाना बनाती है।

सोमवार दोपहर को जब नीरज मेडिकल कॉलेज से घर को जाने के लिए टेंपो में बैठी, तभी पति रवि उसके पास पहुंचा। रवि ने जबरदस्ती नीरज को टेपों से बाहर खींच लिया। फिर अपशब्द कहते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद अचानक से रवि ने अपनी जेब से तेजाब की बोतल निकाली और नीरज की पीठ पर उड़ेल दी।

तेजाब से झुलसी हुई नीरज जलन के मारे जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगी। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत ही आरोपी पति रवि को पकड़ लिया। उनमें से कुछ लोग गंभीर हालत में नीरज को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे।

कुछ लोगों ने पुलिस को घटना के बारे में जानकरी दी और आरोपी को वहीं पकड़कर खड़े रहे। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति रवि को हिरासत में ले लिया।

नीरज के परिवार वालों से पुलिस को बताया कि रवि को नीरज के चरित्र पर शक था। रवि नीरज से मेडिकल कॉलेज में रसोई का काम करने से रोकता था। वह नीरज के साथ मारपीट भी करता था. इसी के कारण उसने तेजाब फेंका है।

मामले में एसपी सिटी संजय कुमार का कहना है कि आरोपी पति रवि को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका थी। दोनों के बीच झगड़ा भी होता था।

आरोपी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था। परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पुलिस की जांच जारी है। आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *