Shaheen Bhatt Boyfriend : लुक्स में रणबीर कपूर को देते हैं टक्कर, शाहीन भट्ट के बॉयफ्रेंड इशान मेहरा बने चर्चा का विषय – क्या जल्द ही होंगे साढ़ू भाई?

Shaheen Bhatt Boyfriend : लुक्स में रणबीर कपूर को देते हैं टक्कर, शाहीन भट्ट के बॉयफ्रेंड इशान मेहरा बने चर्चा का विषय – क्या जल्द ही होंगे साढ़ू भाई?

Shaheen Bhatt Boyfriend

Shaheen Bhatt Boyfriend

Shaheen Bhatt Boyfriend : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जहां फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं, वहीं उनकी बहन शाहीन भट्ट भी इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। शाहीन अपने बॉयफ्रेंड इशान मेहरा के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं और सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

रणबीर को टक्कर देने वाला लुक

इशान मेहरा की पर्सनैलिटी और लुक्स को देखकर फैन्स उन्हें बॉलीवुड हीरो की तरह मानने लगे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि उनकी स्मार्टनेस और चार्म रणबीर कपूर को भी टक्कर देता है। यही वजह है कि अब लोग मज़ाकिया अंदाज़ में पूछ रहे हैं – “क्या जल्द ही रणबीर कपूर और इशान मेहरा साढ़ू भाई बनने वाले हैं?”

कौन हैं इशान मेहरा?

इशान मेहरा एक इंटरनेशनल स्विमर रह चुके हैं और एथलेटिक्स बैकग्राउंड से आते हैं। भले ही वे लो-प्रोफाइल रहते हों, लेकिन अक्सर शाहीन भट्ट और उनके फिल्मी दोस्तों के साथ नज़र आते हैं। इशान का सोशल मीडिया अकाउंट फिटनेस वीडियोज़ और वर्कआउट(Shaheen Bhatt Boyfriend) रूटीन से भरा हुआ है, जिससे उनकी फिट लाइफस्टाइल साफ झलकती है।

शाहीन ने किया खुलेआम प्यार का ऐलान

शाहीन भट्ट कई बार इशान के लिए अपने प्यार का इज़हार कर चुकी हैं। उनके बर्थडे पर शाहीन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें अपनी “सनशाइन” बताया था। फैन्स ने भी इन तस्वीरों पर ढेरों कमेंट किए और इशान को बॉलीवुड में डेब्यू करने का सुझाव दिया।

परिवार संग छुट्टियां

इन दिनों आलिया और शाहीन(Shaheen Bhatt Boyfriend) अपनी मां सोनी राजदान के साथ वेकेशन पर हैं। बीच डेस्टिनेशन से शेयर की गई तस्वीरों में इशान भी दिखाई दिए। फैंस को यह फैमिली मोमेंट काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर दोनों कपल की केमिस्ट्री पर ढेरों रिएक्शन मिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed