Shaheed Veer Narayan Singh Tribute : मुख्यमंत्री ने जयस्तंभ चौक में किया शहीद वीर नारायण सिंह के त्याग और संघर्ष का स्मरण

Shaheed Veer Narayan Singh Tribute

छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और जननायक अमर शहीद वीर नारायण सिंह की पुण्यतिथि (Shaheed Veer Narayan Singh Tribute) पर आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर स्थित जयस्तंभ चौक पहुँचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने शहीद की स्मृति में किए गए बलिदान और संघर्ष को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन त्याग, साहस और न्याय की अनुपम मिसाल है। अंग्रेजी शासन के अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध शहीद वीर नारायण सिंह ने जिस अदम्य साहस के साथ संघर्ष किया, वह छत्तीसगढ़ की गौरवमयी विरासत का स्वर्णिम अध्याय है। यह योगदान छत्तीसगढ़ की इतिहास और गौरव को दर्शाता है ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनाखान के ज़मींदार परिवार में जन्म लेने के बावजूद शहीद वीर नारायण सिंह (Freedom Struggle Legacy) का हृदय सदैव आदिवासियों, किसानों और गरीब परिवारों के दुःख-संघर्ष से जुड़ा रहा। वर्ष 1856 के विकट अकाल में जब आमजन भूख से व्याकुल थे,

तब उन्होंने मानवता को सर्वोपरि मानते हुए अनाज गोदाम का अनाज ज़रूरतमंदों में बाँटकर करुणा, त्याग और साहस का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। यह कदम केवल विद्रोह नहीं था, बल्कि सामाजिक अन्याय, शोषण और असमानताओं के विरुद्ध ऐतिहासिक उद्घोष था ।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह छत्तीसगढ़ की अस्मिता, स्वाभिमान और जनप्रतिरोध की जीवंत प्रेरणा हैं। उनका जीवन गरीबों, किसानों और वंचितों के अधिकारों की रक्षा का संदेश देता है। राज्य सरकार शहीद वीर नारायण सिंह के आदर्शों और उनके सपनों के अनुरूप छत्तीसगढ़ के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है (Social Justice and Equality)।

इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक पुरंदर मिश्रा, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। समारोह में उपस्थित लोगों ने शहीद (Tribute to Freedom Fighter) को याद करते हुए पुष्प अर्पित किये और उनके संघर्ष की प्रेरणा को नमन किया ।