Shaheed Veer Bal Diwas : शासकीय माता शबरी महाविद्यालय में शहीद वीर बाल दिवस पर विविध आयोजन
Shaheed Veer Bal Diwas
शासकीय माता शबरी नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिलासपुर में 26 दिसंबर 2025 को शहीद वीर बाल दिवस (Shaheed Veer Bal Diwas) के अवसर पर गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शशिकला सिन्हा ने शहीद वीर बालों के अद्वितीय बलिदान पर अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्राओं को राष्ट्रभक्ति, साहस और त्याग की भावना से प्रेरित किया।
इस अवसर पर नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम कु. प्रियंका साहू, द्वितीय सोजल श्रीवास एवं तृतीय स्थान चांदनी चौरसिया को प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम निक्की पटवा, द्वितीय निधि पाली एवं तृतीय मुश्कान मोर्चे रहीं। कविता प्रतियोगिता में प्रथम मुश्कान मोर्चे, द्वितीय माहीकुमारी एवं तृतीय नंदिनी साहू ने स्थान प्राप्त किया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम माहीकुमारी, द्वितीय सोजल श्रीवास एवं तृतीय कु. प्रियंका साहू रहीं। रस्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम सोजल श्रीवास, द्वितीय कु. प्रियंका साहू तथा तृतीय नंदिनी साहू को स्थान मिला।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. शोभा महेश्वर ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अर्चना शुक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. डी. के. शुक्ला, डॉ. आर. के. पटेल, राजकुमार, रश्मि, सालिकराम, पूर्णिमा, पुष्पेंद्र, भरत, त्रिवेन्द्र, अल्का, नीलवर्षी, अक्कलेश, सोरम, सविता, दिलीप सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
