शाहबाज शरीफ बने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री

शाहबाज शरीफ बने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री

Shahbaz Sharif became the new Prime Minister of Pakistan,

shahbaz sharif

-शहबाज शरीफ बने पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री

कराची। shahbaz sharif: पाकिस्तान में पिछले एक महीने से चल रही राजनीतिक उठापटक थम गई है। पीएमएल-एन प्रमुख शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे। शरीफ ने इमरान खान की पार्टी के उम्मीदवार शाह मोहम्मद कुरैशी को 174 मतों से हराया है। संसद में मतदान से पहले इमरान खान की पार्टी के सभी सांसदों ने इस्तीफा दे दिया और सदन से चले गए। शनिवार रात इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद से देश के नए प्रधानमंत्री की चर्चा चल रही है।

सोमवार को जब सदन खुला तो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर शाहबाज शरीफ का नाम लगभग तय था। इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के मोहम्मद कुरैशी पीएम पद के लिए खड़े हुए थे। इसमें शाहबाज शरीफ को पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री बनने का सम्मान मिला है। शाहबाज शरीफ रात 8 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी शाहबाज शरीफ को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

राष्ट्रपति के कहने पर शाहबाज शरीफ आए और फ्रंट पार्टी के सांसदों के साथ सत्ताधारी दल की कुर्सी पर बैठ गए। इमरान खान की पार्टी के उम्मीदवार को एक भी वोट नहीं मिला। मतदान से पहले पीटीआई के सभी सांसदों ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए सदन का बहिष्कार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *