अमेरिका के टॉक शो में नजर आ सकते हैं शाहरुख खान

अमेरिका के टॉक शो में नजर आ सकते हैं शाहरुख खान

बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान सिर्फ भारत में ही नहीं दुनिया भर में लोकप्रिय हैं। उनकी फिल्मों को विदेशों में भी खूब पसंद किया जाता है। कुछ लोगों के लिए किंग खान की फिल्में त्योहार से कम नहीं होती हैं। अभी ताजा रिपोर्टों के अनुसार, शाहरुख खान लोकप्रिय अमेरिकी टेलिविजन होस्ट और कमीडियन डेविड लेटरमैनके शो में दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें कि डेविट लेटरमैन का शो अमेरिका के लेट नाइट शो में बहुत लोकप्रिय है। डेविड लेटरमैन ने 1982 में लेट नाइट विद डेविड लेटरमैन और लेट शो विद डेविड लेटनमैन से शुरुआत की थी।
उन्होंने अबतक 6000 से अधिक एपिसोड शो को एकसाथ होस्ट किया है। डेविड लेटरमैन ने स्टीफन कोलबर्ट, जिमी फॉलन, जिमी किमेल, न ओलिवर जैसे कई लोकप्रिय शो को होस्ट किया है।
वहीं, अगर शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म जीरो में नजर आए थे। इसमें उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल्स में थीं।

You may have missed