Shah Accused Of Inciting Communal Tension : कांग्रेस बोली गृहमंत्री शाह सूबे की फ़िज़ा ख़राब करने का काम किए

PCC Communication Chief Sushil Said :
रायपुर/नवप्रदेश। Shah Accused Of Inciting Communal Tension : राजनांदगाव की चुनावी सभा से गृहमंत्री अमित शाह पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया गया है।
प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि चुनावी मौसम में गृहमंत्री अमित शाह का बीजेपी की चुनावी सभा से ऐसा जातिगत मामलों पर बयान देना धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला है।
ऐसे में छत्तीसगढ़ आकर राजनांदगांव की एक सभा से देश के गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठतम नेताओं में से एक अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की फ़िज़ा को ख़राब करने का काम किया है। छत्तीसगढ़ में सांप्रदायिक तनाव को भड़काने का काम किया है।
कांग्रेस नेताओं ने जमकर निशाना साधा है। श्री शाह के बयान पर राजीव भवन में कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि चुनाव आयोग से गृहमंत्री की शिकायत करेंगे।
उन्होंने छत्तीसगढ़ में धार्मिक भावनाओं को आहत किया है और यहां की फ़िज़ा ख़राब करने वाला बयान दिया है।
प्रदेश कांग्रेस संगठन के नेताओं ने कहा उनके बयान पर चुनाव आयोग को स्वयं संज्ञान लेकर उन पर कार्यवाही करनी चाहिए, उनका भाषण धार्मिक विद्वेष को भड़काने वाला था।
जिसको लेकर हमारी कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि हम उनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे।