श्रम विभाग में मजदूरों की श्रेणी में अब सेक्स वर्कर भी पंजीकृत, अधिकारी बोले-ये है सेल्फ इम्प्लोईड..

cg Labour Department
-शिकारी और कुंआ खोदने वाले भी थोक में पंजीकृत, प्रदेश में 51 लाख से अधिक मजदूर हैं पंजीकृत
पलाश तिवारी
रायपुर/नवप्रदेश। cg Labour Department: श्रम विभाग अपने चौंकाने वाले कारनामे से हमेशा सुर्खियों में रहा है। श्रम पंजीजन के मापडंद को ध्वस्त कर बड़ी लाइन खींचने के चक्कर में शिकारी और सेक्स वर्कर को भी पंजीकृत कर अपनी पीठ थपथपा में लगा है। छत्तीसगढ़ में अब तक आपने रेजा, कुली, मजदूरों का पंजीयन सरकार के श्रम विभाग में देखा और सुना होगा। पर हैरानी तब होती है कि छत्तीसगढ़ में सेक्स वर्कर भी है और शिकारी भी।
दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार ने मजदूरों का पंजीयन (cg Labour Department) किया है, इसका खुलासा श्रम विभाग के वर्गवार पंजीयन रिकार्ड में देखने को मिला है। छत्तीसगढ़ में 51 लाख से अधिक मजदूर है। लेकिन यहां पर दर्जी की संख्या भी 25 लाख से अधिक है। हमाल, कुली और रेजा की संख्या भी 32 लाख से अधिक देखने को मिली है। इसके अलावा नाव चलाने वाले, रसोइया, फेरी वालों की संख्या में भी कोई कमी नहीं है, थोक में रिकार्ड दर्ज किए गए है।
अधिकारी बोले सेक्स वर्कर सेल्फ एम्प्लॉयड
वहीं इस मामले में जब विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो नवप्रदेश के संवाददाता के सवालों का गोलमोल जवाब देते हुए नोडल अफसर जांगड़े बोले की सेक्स वर्कर को किसी ठेकेदार के मार्फत से आने की रजिस्टर होने की जरूरत नहीं है वो लोग सेल्फ एम्प्लॉयड की श्रेणी मे खुद हमारी वेबसाइट में रजिस्टर हुए है। जबकी छत्तीसगढ़ में सेक्स वर्किंग को अपराध की श्रेणी में माना जाता है। साथ ही प्रदेश में शिकार पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन लगभग 80 से ज्यादा शिकारी भी श्रम विभाग की वेबसाइट में रजिस्टर है।