NGO की आड़ में चला रहे थे देह व्यापार का अड्डा, 2 महिलाओं का…
![sex racket in the name of ngo, wasai sex racket case in the name of ngo, navpradesh,](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2021/03/sex-racket-in-the-name-of-ngo.jpg)
sex racket in the name of ngo
Sex Racket in the name of ngo : कृष्णा टाउनशिप में हाईप्रोफाइल परिसर में आरोपी महिला सेक्स रैकेट चला रही थी
वसई। Sex racket in the name of ngo : पुलिस ने एक सामाजिक संस्था की आड़ में चल रहे देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया है। साथ ही देहव्यापार अड्डे से दो पीडि़त महिलाओं का रेस्क्यू किया है। साथ ही एक महिला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस से दी गई जानकारी के अनुसार, वसई में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है।
धक्कादायक बात यह है कि एक सामाजिक संस्था की आड़ में यह गोरखधंधा चल रहा था। वसई के कृष्णा टाउनशिप में इस हाईप्रोफाइल परिसर में आरोपी महिला सेक्स रैकेट चला रही थी। इसकी जानकारी पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस ने अलग अलग टीमें बनाकर आरोपियों को पकडऩे का प्लान तैयार किया।
पुलिस ने मंगलवार की रात को 9 बजे एक डमी ग्राहक भेजा। जिसके बाद यहां देह व्यापार चलने की बात कन्फर्म होने पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में 2 पीडि़त महिलाओं को रेस्क्यू किया गया वहीं एक आरोपी महिला को गिरफ्तार भी किया गया।