Sex Racket in Raipur : नामचीन इस होटल में पुलिस की रेड, रूकी थी रशियन कॉल गर्ल

Sex Racket in Raipur : नामचीन इस होटल में पुलिस की रेड, रूकी थी रशियन कॉल गर्ल

Sex Racket in Raipur: Police raid in this famous hotel, Russian call girl stayed

Sex Racket in Raipur

रायपुर/नवप्रदेश। Sex Racket in Raipur : राजधानी के एक नामचीन होटल में एक बार फिर रायपुर पुलिस ने तीन कॉल गर्ल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इसमें एक कॉल गर्ल रशियन है। रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ब्रोकर द्वारा देह व्यापार हेतु प्रदेश के बाहर से 3 लड़कियां बुलाकर अग्रसेन धाम मोड़ स्थित वी डब्ल्यू कैन्यान होटल में रुकाया गया है।

वी डब्ल्यू कैन्यान होटल में रूकी थी रशियन कॉल गर्ल

जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा (Sex Racket in Raipur) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, उप पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू ललिता मैहर एवं थाना प्रभारी तेलीबांधा को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्रवाई करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व उप पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू के नेतृत्व में थाना तेलीबांधा पुलिस टीम द्वारा सूचना की तस्दीक कर सूचना सही पाये जाने पर वी डब्ल्यू कैन्यान होटल में जाकर चेक किया गया।

चेकिंग कार्रवाई के दौरान 3 अलग-अलग कमरों में 3 महिलायें जिनमें से 1 महिला उज्बेकिस्तान (रशियन)  तथा 2 महिला पंजाब की निवासी उपस्थित मिले। महिलाओं से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि एक दलाल द्वारा उन्हें होटल में बुलाकर देह व्यापार कराया जा रहा था।

जिस पर आरोपी दलाल टिकरापारा निवासी धरम उर्फ़ राहुल के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 727/22 धारा 4, 5, 7 पीटा एक्ट  का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी दलाल फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। वी डब्ल्यू कैन्यान होटल के मैनेजर से भी पूछताछ की जा रही है। रायपुर पुलिस ने कहा कि उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली (Sex Racket in Raipur) द्वारा हाल ही में जारी किये गये आदेश का पालन करते हुए महिलाओं के विरूद्ध कार्रवाई नहीं की गई है तथा महिलाओं को साक्ष्य सूची में शामिल कर उनका बयान लिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *