Sex Racket : दूसरे माले से कूदी युवती की मौत

Sex Racket : दूसरे माले से कूदी युवती की मौत

Sex Racket: Death of a girl who jumped from the second floor

Sex Racket

रायपुर/नवप्रदेश। Sex Racket : राजधानी रायपुर में सोमवार को सेक्स रैकेट में पकड़ाए जाने के डर से एक युवती दूसरे माले से कूद गई थी, जिसकी आज ईलाज के दौरान मौत हो गई। माना जा रहा है कि मृतक युवती पकड़े जाने का डर एवं मान-सम्मान खोने के दहशत में बिल्डिंग से कूदी थी।

आपको बता दें कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि टैगोर नगर के महावीर प्लाजा में बाहर से युवतियों (Sex Racket) का आना-जाना लगा हुआ है, लिहाजा पुलिस ने सोमवार देर शाम को रेड मार कर एक-दो नहीं बल्कि 7 युवतियों के साथ 2 पुरुष दलाल को रंगे हाथ पकड़ा।

लाज बचाने बिल्डिंग से कूदी

इस बीच एक युवती ने पुलिस को आते देख अपनी लाज बचाने बिल्डिंग से कूद गई। जिसके बाद उसे तुरंत मेकाहारा (Sex Racket) में भर्ती किया गया था। आज ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 36 वर्षीय मृतक महिला रायपुर की थी।

लगातार मिल रहा था इनपुट 

पुलिस को इन दोनों इलाकों से लगातार सेक्स इनपुट (Sex Racket) मिल रहा था। पुलिस भी ताक में थी। इस बीच आज मुखबिर से मिली जानकारी के बाद गंज क्षेत्र में स्थित होटल साईं में पुलिस ने रेड किया। इस दौरान होटल के एक कमरे में 4 युवती और 2 युवक मिले। कमरे की तलाशी लेने पर कई आपत्तिजनक सामग्री भी पुलिस को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *