Site icon Navpradesh

Raipur Murder Mystery : बिना कपड़ों के मिली लड़की की लाश, शरीर पर चाकुओं के 15 जख्म, कांड से पहले लड़का कर रहा था अजीबो-गरीब हरकतें…

रायपुर, नवप्रदेश। राजधानी रायपुर में मंगलवार की रात एक युवक ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। दो दिन पहले ही इस युवक की युवती से लव मैरिज हुई थी।

बंद कमरे में पति-पत्नी के बीच कुछ ऐसा हुआ कि युवक ने चाकुओं से वारकर पत्नी की हत्या (Raipur Murder Mystery) की। जब कमरा खोला गया तो युवक की भी लाश मिली, उसने खुदकुशी की या नई नवेली दुल्हन के वार से मारा गया इसकी जांच पुलिस कर रही है। हालाँकि पीछे छोड़ गया है कई तरह के सवाल।

मामला रायपुर के संतोषी नगर इलाके से बृजनगर का है। अब ये बात भी सामने आ रही है कि दूल्हे असलम (22) का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। पड़ोस मे रहने वाली महिला ने बताया कि मंगलवार को वो अजीब हरकतें कर रहा था।

बहकी-बहकी बातें कर रहा था, उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं लग रही थी। युवक के ब्लड प्रेशर की दवाएं लेने की बात भी सामने आई (Raipur Murder Mystery) है।

15 बार मारा चाकू

दुल्हन कहकशां के पेट, सीने, बांह और दोनों हाथाें पर जगह-जगह चाकू से मारे (Murder Mystery) जाने के निशान हैं। शव की हालत देखने के बाद पता चला है कि उसके शरीर पर 15 बार चाकू से वार किया गया। असलम, कहकशां से प्यार करता था। घर वालों ने इसी वजह से दोनों का निकाह कराया (Raipur Murder Mystery) था।

असलम के शव की जांच में पता चला है कि उसकी जांघ पर गर्दन पर चाकू से बड़ा कट लगा है काफी खून बहने से उसकी भी मौत हो गई। पूरा कमरा खून से सराबोर था। कहकशां की लाश बेड पर थी और उसके सिरहाने चाकू पड़ा था, जिससे ये वारदात हुई। फर्श पर औंधे मुंह असलम का शव था। कहकशां के पिता पेशे से ड्राइवर हैं।

मंगलवार रात को ही रिसेप्शन था। सभी लोग तैयार हो रहे थे। असलम और उसकी पत्नी कमरा भीतर से बंद करके तैयार होने गए थे तभी कमरे से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आईं और दोनों की लाशें बाहर निकाली गईं। कहकशां के शरीर पर कपड़े नहीं थे, पड़ोसियों ने ही पुलिस को खबर दी थी।

किसने किसको मारा बनी हुई है पहली

पुलिस अफसरों ने कहा है कि पति और पत्नी के बीच विवाद (Murder Mystery) के बाद एक दूसरे पर हमला करने के हालात बने होंगे। दूल्हे के पास मौजूद खंजर नुमा चाकू से असलम ने पहले कहकशां पर वार किया होगा। बेड पर खून बिखरा हुआ था। असलम की गर्दन पर चाकू से वार है और उसकी जांघ पर भी।

पुलिस अंदेशा लगा रही है कि पहले असलम ने पत्नी पर वार किया होगा। इसके बाद बीच बचाव में कहकशां ने भी असलम को चाकू मारा होगा। हालांकि एक गुंजाइश असलम के खुदकुशी करने की भी है। शव की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Exit mobile version