Seva Paramo Dharm : भावना समाज सेवी संस्थान का पहला उद्देश्य लोगों की सेवा करना

Seva Paramo Dharm : भावना समाज सेवी संस्थान का पहला उद्देश्य लोगों की सेवा करना

Seva Paramo Dharm: The first objective of the Bhavna social service organization is to serve the people.

Seva Paramo Dharm

कवर्धा/नवप्रदेश। Seva Paramo Dharm : जिले में जनता की सेवा और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए निरंतर कार्य कर रही भावना समाज सेवी संस्थान द्वारा ग्राम बम्हनी में वाटर कूलर की स्थापना की गई। भावना समाज सेवी संस्थान की संस्थापिका एवं जिला पंचायत सभापति भावना बोहरा द्वारा इसका शुभारंभ किया गया।

उन्होंने कहा कि भावना समाज सेवी संस्थान, सेवा परमो धर्म: के उद्देश्य जिले सहित आस-पास के जिले में जरूरतमंद व गरीब लोगों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। क्षेत्रवासियों ने जिस विश्वास और समर्थन से मुझे एक जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी सेवा एवं क्षेत्र के विकास हेतु कार्य करने का जो सुअवसर मुझे प्रदान किया है उसे पूरा करने के लिए मैं हमेशा प्रयासरत हूं। इसी के तहत इस झुलसती गर्मी में राहगीरों एवं क्षेत्रवासियों को शीतल एवं स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके इसके लिए संस्था द्वारा ग्राम बम्हनी में वाटर कूलर की स्थापना की गई जिसका लाभ जनता को मिलेगा और उन्हें गर्मी में राहत महसूस होगा।

इस अवसर पर राघवेंद्र वर्मा, चंदन पटेल,रोशन दुबे, नीलू शर्मा, राजेंद्र साहू, सुदर्शन कुंभकार, संजय साहू, जय प्रकाश कौशिक, किरण कौशिक, गायत्री ध्रुव, गौरी बाई, शिव कुमार कौशिक, सोमकाली यादव, उषा कौशिक, प्रमोद मानिकपुरी, दिनेश कौशिक, रूपेश कौशिक, धुरू महाराज, राजू पारख, चेतन शुक्ला, तिलक सेन, धनराज परमार, संतोष शर्मा, नाथू कौशिक, मीना पटेल, वेदवती खुसरो एवं भावना समाज सेवी संस्थान के सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे।

हर क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था : भावना समाज सेवी संस्थान आज (Seva Paramo Dharm) खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, नारी सशक्तिकरण, युवाओं एवं प्रतिभावान लोगों को प्रोत्साहन देने हेतु कार्य कर रही है। जनता के हर सुख-दु:ख, जरुरत एवं आपातकाल की स्थिति में उनकी सहायता के लिए संस्था के सदस्य निरंतर तत्पर होकर अपनी सेवा दें रहें हैं और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचकर उनकी समस्याओं व आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहें हैं।

कोरोना काल में राशन वितरण (Seva Paramo Dharm) हो या आपातकाल में नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा, महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए नि:शुल्क बस सेवा हो या आत्मसुरक्षा प्रशिक्षण हर क्षेत्र में भावना समाज सेवी संस्थान द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। भावना समाज सेवी संस्थान द्वारा विगत वर्षों से कबीरधाम जिले सहित अन्य आसपास के जिलों में लगातार जनसेवा का कार्य किया जा रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *