Chris Gayle Show : युनिवर्स बॉस ने की छक्कों की बरसात ,ऑस्ट्रेलिया ने गवाया सीरीज...

Chris Gayle Show : युनिवर्स बॉस ने की छक्कों की बरसात ,ऑस्ट्रेलिया ने गवाया सीरीज…

Chris Gayle

Chris Gayle

नवप्रदेश । आज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज दौरे के तीसरे T20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज ने 6 वीकेटकों से करारी शिकस्त दी।ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के इस वेस्टइंडीज दौरे में ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज (Chris Gayle) के साथ 5 मैचों के T20 सीरीज एवं 3 वन डे मैच खेलने हैं ।

आज के मैच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेज़बानों को लक्ष्य देने का निर्णय लिया ।

वेस्टइंडीज दौरे का यह तीसरा मैच डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट लूसिया में हुआ ।

दौरे के तीसरे T20 मैच में जीत एवं सीरीज बचाने की उम्मीद के साथ मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को इस बार भी हार का सामना करना पड़ा । वेस्टइंडीज ने 5 मैचों के सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेटों से हरा कर सीरीज में 3-0 की बढ़त बना कर सीरीज अपने काम कर लिया ।

दोनों पारियों का हाल :

पहले पारी में टॉस जीत कर बल्लेबाजी का चयन कर लक्ष्य देने के उद्देश्य से उतरी कप्तान आरोन फिंच की ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ।ऑस्ट्रेलिया के तरफ सलामीबल्लेबाज के तौर पर कप्तान आरोन फिंच और मैथ्यू वेड मैदान पर उतरे।

ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपना पहला विकेट 41 रनों पर मैथ्यू वेड को खोया जिसने 16 गेंदों का सामना कर 4 चौकों की मदद से 23 रन बना तेज़ गेंदबाज़ ओबेय मैककॉय की गेंद में बोल्ड हो गए।

टीम ने अपना दूसरा विकेट पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले मिचेल मार्श के रूप में खोया जिसने 12 गेंदों का सामना करते हुए महज एक चौका लगा कर 9 रन बना फैबियन एलन के शिकार बनगए ।

ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों के आउट होने का सिलसिला युही बरकरार रहा जिसके चलते टीम बे 20 ओवर की पारी खेलते हुए 6 विकेट गवां कर 141 रन बनाए । ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी में सर्वाधिक रन मॉइसेस हेंरिकेस ने 29 गेंदों में 2 छक्कों की सहायता से 33 रन बनाए ।

ऑस्ट्रेलिया की इस पारी में कुल 11 चौके और 2 छक्के लगे । पारी में सर्वाधिक 2 विकेट हेडेन वाश ने लिया ।

दूसरे पारी में ऑस्ट्रेलिया द्वारा 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही ।वेस्टइंडीज टीम ने पारी के तीसरे ही गेंद में अपना पहला विकेट आंद्रे फ्लेचर के रूप में 4 रन में ही गवां दिया ।

फ्लैचर का विकेट गवाने के बाद बल्लेबाजी करने आए यूनिवर्स बॉस क्रिस्टोफर हेनरी गेल ने आकर पारी को सम्भाला और दूसरे विकेट लिए लेंडल सिममन्स के साथ 38 रन की साझेदारी की ।

42 रनों में दूसरा विकेट खोने के बाद क्रिस गेल (Chris Gayle) ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की पिटाई करते हुए महज 38 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए 7 छक्कों एवं 4 चौकों की मदद से 67 रनों की महत्वपूर्ण आक्रामक पारी खेल कर रिले मेरेडिथ की गेंदबाज़ी में विकेटकीपर मैथ्यू वेड को कैच थमा बैठे ।

वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों द्वारा 142 रनों के लक्ष्य को मात्र 14.5 ओवरों में 4 विकेट गवां कर हासिल कर लिया ।तीसरे T20 में आठ विकेटों की जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज में 3-0 की बढ़त बनाते हुए सीरीज अपने नाम कर लिया ।

दौरे का चौथा मुकाबला 14 जुलाई को सुबह 5 बजे डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा ।

दोनों टीमों के प्लेइंग 11 :

ऑस्ट्रेलिया (Australia): आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, मिचेल मार्श, अलेक्स केरी, हेनरिक्वेस, टर्नर, डेनियल क्रिस्टियन, रिले मेरेडिथ, स्टाक , जेम्पा, हाजेलवुड |

वेस्टइंडीज (West Indies) : निकोलस पुराण (विकेटकीपर और कप्तान), आंद्रे फ्लेचर, सिम्मन्स, ब्रावो, Chris Gayle , रसेल, हेटमायर, फेबियन एलन, शेल्डन कोत्तरेल, हेडेन वाश, ओबेय मैककॉय |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *