आज का बेबाक : बिहार में पुल गिरने का सिलसिला जारी

आज का बेबाक : बिहार में पुल गिरने का सिलसिला जारी

Series of bridge collapse continues in Bihar

bridge collapse continues in Bihar

bridge collapse continues in Bihar: हमारा देश वाकई बहुत तेजी से आगे चल पड़ा है। सड़कें और पुल भी बह कर दूसरे स्थानों पर जा रहे हैं। इस मामले में बिहार ने तो कमाल ही कर दिया है।

एक के बाद एक दर्जन भर पुल अपने मूल स्थान को छोड़कर दूसरी जगह के लिए कूच कर चुके हैं।

ये एक नई तकनीक विकसित की जा रही है। जिसे बुड़बक लोग समझ नहीं पा रहे हैं। खाली पीली बोम मार रहे हैं कि पुल (bridge collapse continues in Bihar) ढह रहे हैं। भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे हैं। चलित पुल निर्माण का चमत्कार करने के लिए कायदे से तो बिहार सरकार पुरस्कार की हकदार है।

You may have missed