सेंसेक्स ने रचा इतिहास, पहली बार 80000 के पार, निफ्टी भी ऑल टाइम हाई पर

सेंसेक्स ने रचा इतिहास, पहली बार 80000 के पार, निफ्टी भी ऑल टाइम हाई पर

Sensex makes history, crosses 80000 for the first time, Nifty also at all-time high

Sensex makes history

-बुधवार को आखिरकार सेंसेक्स ने 80 हजार का आंकड़ा छू लिया

मुंबई। Sensex makes history: बुधवार को शेयर बाजार में एक बार फिर बड़ी बढ़त देखने को मिली और निफ्टी 24292 के स्तर पर खुला। सेंसेक्स पहली बार 80000 के ऊपर खुला। बुधवार को आखिरकार सेंसेक्स ने 80 हजार का आंकड़ा छू लिया। शेयर बाजार में तेजी में एचडीएफसी बैंक का बड़ा योगदान रहा। बैंक के शेयर 3.50 फीसदी ऊपर खुले।

मंगलवार के कारोबारी सत्र (Sensex makes history) में बड़ी तेजी के बाद ऊपरी स्तरों से बिकवाली का दबाव रहा, जिसके बाद बाजार सपाट होकर नकारात्मक स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 18 अंक गिरकर 24124 पर बंद हुआ। प्री-ओपन सेशन में निफ्टी में जोरदार तेजी देखी गई और निफ्टी 167 अंक ऊपर 24292 पर खुला, जबकि सेंसेक्स 590 अंक ऊपर 80,039 पर खुला।

बाजार (Sensex makes history) की इस बंपर ओपनिंग में एचडीएफसी बैंक, हिंडाल्को, एचडीएफसी लाइफ, कोटक महिंद्रा बैंक जैसे शेयरों में खरीदारी देखी गई, जबकि आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, इंफोसिस के शेयर कुछ गिरावट के साथ खुले। बाजार की इस तेजी में वित्तीय शेयर, बैंकिंग शेयर, मेटल और एफएमसीजी सेक्टर प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। विशेषज्ञ बाजार में आगे भी तेजी की संभावना जता रहे हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *