स्व. प्रहलाद के नेत्रदान से दो नेत्रहीन लोगों को मिलेगी नेत्र ज्योति
दुर्ग नवप्रदेश संवाददाता। पद्मनाभपुर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व नपा अध्यक्ष एवं जिला शिक्षण समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद कुमार तिवारी (90 वर्ष) के निधन के पश्चात परिवार द्वारा उनके नेत्रदान से दो नेत्रहीन लोगों को नेत्र ज्योति मिलेगी। स्व. तिवारी निधन के पश्चात पुत्र रियर एडमिरल अतुल तिवारी, जिला शिक्षण समिति अध्यक्ष प्रवीण तिवारी, पुत्री डॉ अनुपमा दुबे, पुत्र वधु ममता तिवारी, पूर्णिमा तिवारी, पौत्र यशस्वी, ओजस्वी, तेजस्वी ने आपसी विचार विमर्श कर नेत्रदान का निर्णय लिया। नवदृष्टि के वरिष्ठ सदस्य प्रवीण तिवारी ने अपनी संस्था के सदस्यों को जानकारी दी व नेत्रदान की प्रक्रिया प्रारम्भ करने कहा। संस्था के कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया,रितेश जैन, राजेश पारख,मंगल अग्रवाल, जीतेन्द्र कारिया पद्मनाभपुर निवास पहुंचे व नेत्रदान प्रक्रीया में सहयोग किया।
श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के डॉ राहुल ताम्रकार,डॉ रानी दुबे व नेत्र प्रभारी विवेक कसार ने श्री तिवारी के पद्मनाभपुर निवास से कॉर्निया कलेक्ट किए। प्रवीण तिवारी ने कहा हमारी संस्था लगातार लोगों को नेत्रदान हेतु जागरूक कर रही है जिसके बेहतर परिणाम आ रहे हैं, पापा के जाने से पूरा परिवार सदमे में है, पापा जब तक रहे लोगों की मदद की और जाते जाते नेत्रदान के माध्यम से दो परिवारों के जीवन में खुशियां दे गए।
अतुल तिवारी ने कहा पापा हमेशा सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ थे व् कहते थे किसी को कुरीतियों को ख़त्म करने पहल व् हिम्मत करनी होगी हम उनके सपनो को पूरा करने के प्रयास करेंगे
कुलवंत भाटिया ने कहा श्री प्रह्लाद कुमार तिवारी जी से जो भी मिला उनसे बहुत कुछ सीखा बाबू जी जाते जाते भी नेत्रदान कर जीने का तरीका सीखा गए श्री प्रह्लाद कुमार तिवारी जी सामाजिक,राजनैतिक ,शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान है अत: उनके नेत्रदान से सभी वर्गों में नेत्रदान हेतु जागरूकता बढ़ेगी
श्री प्रह्लाद कुमार तिवारी की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए व् उन्हें श्रधंजलि दी।
नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, मंगल अग्रवाल, किरण भंडारी, उज्जवल पींचा, सत्येंद्र राजपूत, सुरेश जैन, राजेश पारख, पीयूष मालवीय, दीपक बंसल, विकास जायसवाल, मुकेश राठी, प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, सपन जैन, यतीन्द्र चावड़ा, जितेंद्र कारिया, बंसी अग्रवाल, अभिजीत पारख, मोहित अग्रवाल, चेतन जैन, दयाराम टांक, विनोद जैन, राकेश जैन ने स्व. तिवारी को श्रद्धाँजलि दी व परिवार को साधुवाद दिया।