Selection Of Parakh Sarada Of Bhilai : परख सारडा का यूपीएससी में चयन, बने IFS

Selection Of Parakh Sarada Of Bhilai : परख सारडा का यूपीएससी में चयन, बने IFS

Selection Of Parakh Sarada Of Bhilai :

Selection Of Parakh Sarada Of Bhilai :

भिलाई/नवप्रदेश। Selection Of Parakh Sarada Of Bhilai : भिलाई निवासी श्रीनिवास सारडा के पौत्र एवं स्मिता-राजकुमार सारडा के पुत्र परख सारडा का चयन यूपीएससी की परीक्षा में भारतीय वन सेवा के लिए हुआ है। परख सारडा बचपन से ही प्रतिभाशाली छात्र रहे है। उन्हें यूपीएससी में 48 वां रैंक मिला है। बता दें कि भारतीय वन सेवा की चयन परीक्षा में देशभर से हजारों अभ्यर्थियों में कुल 150 का चयन हुआ है।

परख सारडा ने डीपीएस रिसाली और उच्च शिक्षा बीआईटीएस कालेज पिलानी से किया है। यूपीएससी की चार वर्षों तक तैयारी में उनकी माता डा. स्मिता ने गाइड किया। पहले ही अटेम्ट में सफलता हासिल करने का श्रेय परख ने अपने माता-पिता और दादा श्रीनिवास सारडा को दिया है। इस अवसर पर परख के मित्रों और शुभचिंतकों ने परख सारडा को बधाई दी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *