पुलिस को देख छत से कूद गया आरोपी, हैदराबाद पुलिस ने भिलाई पुलिस को बिठा दिया थाने में

पुलिस को देख छत से कूद गया आरोपी, हैदराबाद पुलिस ने भिलाई पुलिस को बिठा दिया थाने में

Telangana-Hyderabad-Mahadev-Satta-App-Bhilai-Police-jawan-arrested

Telangana-Hyderabad-Mahadev-Satta-App-Bhilai-Police-jawan-arrested

महादेव सट्टा ऐप के आरोपियों को पकड़ने तेलंगाना गई थी छत्तीसगढ़ की पुलिस

भिलाई/नवप्रदेश। Telangana Hyderabad Mahadev Satta App accused jumped from roof Bhilai police jawan arrested: महादेव ऑनलाइन बुक बेटिंग ऐप के मामले में महीनों से लगातार आरोपी पकड़े जा रहे हैं। पूरे देशभर में कार्रवाई जारी है। इसमें पुलिस के जवान भी फंसे हुए हैं। इसी के तहत एक नया मामला सामने आया है। इस बार हैदराबाद की पुलिस ने जांच में गई छत्तीसगढ़ भिलाई के 4 आरक्षकों को पकड़ लिया है। उन्हें थाने में बिठाकर रखा गया है।

बता दें कि इस मामले पर पूरे देश में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। (Telangana Hyderabad Mahadev Satta App accused jumped from roof Bhilai police jawan arrested) इसमें एक व्यापक सिंडिकेट काम कर रही है जो अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों की मदद करता है। पुलिस जांच में पता चला है कि यह कंपनी कथित तौर से क्रिकेट, टेनिस बैडमिंटन, पोकर और कार्ड गेम सहित कई लाइव गेम्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रदान कराती है।

जांच में ये बात भी सामने आई है कि इस ऐप के उपयोग का कारण कम समय में अधिक पैसे कमाने की चाह है। यह एक ऐसा मामला है जिसकी ईडी भी जांच कर रही है। इस बार महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप का पैनल पकड़ने भिलाई सायबर सेल की टीम तेलंगाना पहुंची, जहां पहुंचते ही ऐसा कुछ हुआ की हैदराबाद पुलिस ने भिलाई साइबर पुलिस को थाने में बैठा लिया रहै।

होटल की छत से आरोेपी कूदा

मामले में पता चला है कि महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के पैनल पकड़ने (Telangana Hyderabad Mahadev Satta App accused jumped from roof Bhilai police jawan arrested) भिलाई सायबर सेल की टीम तेलंगाना पंहुची थी। जहां पहुंचते ही भिलाई सायबर सेल के जवानों ने हैदराबाद के एक होटल में रेड मारा था। पकड़े जाने के डर से होटल में मौजूद एक आरोपी किसी भवन से उपर कूद गया, जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां आरोपी की हालत गंभीर है।

भिलाई सायबर की टीम में ये शामिल

इस घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची हैदराबाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए भिलाई सायबर की टीम के राजीव सिंह, राकेश चौधरी, भावेश पटेल समेत 4 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर थाने में बैठा दिया। वहां की पुलिस के अनुसार घायल आरोपी ने भिलाई साइबर की टीम की डर से चौथे माले से छलांग लगा दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *