Security Removed From CG Congress Bhawan : कांग्रेस ने जताई कड़ी आपत्ति, सुरक्षा की मांग को लेकर लिखा पत्र

CG Congress Bhawan :

CG Congress Bhawan :

रायपुर/नवप्रदेश। Security Removed From CG Congress Bhawan : लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन से सुरक्षा हटा दी गई है। अचानक ही कांग्रेस भवन में तैनात सिक्योरिटी के शासन द्वारा हटा लिए जाने के बाद कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है और सुरक्षा की मांग को लेकर पत्र भी लिखा है। पूरी सुरक्षा कंपनी जो सालों से तैनात थी उसे हटाने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेदू ने पुलिस प्रशासन को मांग पत्र लिखा है।

पीसीसी के महामंत्री ने पत्र में साफ लिखा है कि वर्षों से कांग्रेस भवन की सुरक्षा में एक कंपनी तैनात थी। अभी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र वरिष्ठ और राष्ट्रीय स्टार के नेताओं का आना-जाना रहेगा। ऐसे में पार्टी इकाई कार्यालय की सुरक्षा तैनाती हटाने से व्यावहारिक दिक्कतों के साथ ही सुरक्षा भी चिंताजनक हो गई है। श्री गेदू ने पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज से पत्रव्यवहार भी किया है।

देखिये पत्र में कांग्रेस महामंत्री ने क्या लिखा है…

You may have missed