Secretary-In-Charge Appointed In 33 Districts : 33 IAS जिलों के प्रभारी सचिव नियुक्त, जशपुर के अन्बलगन पी प्रभारी सचिव

Secretary-In-Charge Appointed In 33 Districts : 33 IAS जिलों के प्रभारी सचिव नियुक्त, जशपुर के अन्बलगन पी प्रभारी सचिव

Cabinet Meeting :

Cabinet Meeting :

राज्य प्रशासनिक सेवा के 4 अधिकारियों का ट्रांसफर, डिप्टी सीएम अरुण साव के जिले बिलासपुर में मनोज पिंगुआ, विजय शर्मा के कवर्धा जिले का जिम्मा प्रसन्ना आर

रायपुर/नवप्रदेश। Secretary-In-Charge Appointed In 33 Districts : 33 जिलाें में IAS प्रभारी सचिव नियुक्त किए गए हैं। अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर अफसरों को जिलों का प्रभार दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जिले जशपुर का जिम्मा अन्बलगन पी को प्रभारी सचिव बनाया गया है। डिप्टी सीएम अरुण साव के जिले बिलासपुर में मनोज पिंगुआ, विजय शर्मा के कवर्धा जिले का जिम्मा प्रसन्ना आर को दिया गया है।

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में प्रभारी सचिव की नियुक्ति कर दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आज इसका आदेश जारी किया है। रायपुर जिले की जिम्मेदारी केंद्र से प्रतिनियुक्ति से वापस लौटीं IAS निहारिका बारिक को दी गई है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 4 अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। यह सभी उप सचिव और अवर सचिव स्तर के अफसर हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय संवर्ग के अफसरों का तबादला किया है। नीलम टोप्पो अब संसदीय कार्य विभाग के उप सचिव होंगे। 30 जून को रिटायर हुए अवर सचिव गृह मनोज श्रीवास्तव के स्थान पर डीएस ध्रुर्वे को पदस्थ किया गया है

अधिकारी का नाम- पद- प्रभारी जिले

रेणु जी पिल्ले- अपर मुख्य सचिव धमतरी
सुब्रत साहू- अपर मुख्य सचिव दुर्ग
ऋचा शर्मा- अपर मुख्य सचिव बस्तर
मनोज कुमार पिंगुआ- अपर मुख्य सचिव बिलासपुर
निहारिका बारिक- प्रमुख सचिव रायपुर
सोनमणि बोरा- प्रमुख सचिव जांजगीर-चांपा
शहला निगार- सचिव महासमुंद
डॉ. कमलप्रीत सिंह- सचिव रायगढ़
परदेशी सिद्धार्थ सिंह- सचिव बलौदाबाजार-भाटापारा
अविनाश चंपावत सचिव- राजनांदगांव
प्रसन्ना आर- सचिव कबीरधाम
अन्बलगन पी.- सचिव जशपुर
अलरमेलमंगई डी.- सचिव कोरबा
राजेश सुकुमार टोप्पो- विशेष सचिव नारायणपुर
एस. प्रकाश सचिव- कोरिया
नीलम नामदेव एक्का- सचिव सारंगढ़-बिलाईगढ़
अंकित आनंद- सचिव बालोद
डॉ. सी. आर. प्रसन्ना- सचिव बेमेतरा
डॉ. भुवनेश यादव सचिव- सूरजपुर
एस. भारतीदासन सचिव- मुंगेली
शम्मी आबिदी- सचिव कांकेर
हिमशिखर गुप्ता- सचिव गरियाबंद
मो. कैसर अब्दुलहक- सचिव गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
यशवंत कुमार- सचिव बलरामपुर-रामनुजगंज
भीम सिंह- मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोंडागांव
महादेव कावरे- संचालक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
नरेंद्र कुमार दुग्गा सचिव- सुकमा
किरण कौशल- विशेष सचिव दंतेवाड़ा
सौरभ कुमार- संचालक सक्ती
सुनील कुमार जैन- संचालक सरगुजा
जयप्रकाश मौर्य- विशेष सचिव मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी
सारांश मित्तर- विशेष सचिव बीजापुर
रमेश कुमार शर्मा- विशेष सचिव मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *