Secretary Foundation Day : सचिव स्थापना दिवस में शामिल हुईं विधायक छन्नी चंदू साहू, कहा-सचिव पंचायती राज के रीढ़ हैं

Secretary Foundation Day : सचिव स्थापना दिवस में शामिल हुईं विधायक छन्नी चंदू साहू, कहा-सचिव पंचायती राज के रीढ़ हैं

Secretary Foundation Day,
राजनांदगांव, नवप्रदेश। जिला स्तरीय ग्राम पंचायत सचिव स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार को जिला मुख्यालय के पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने बतौर अतिथि शिरकत की। 

यहां उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवों की कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण को लेकर संघ द्वारा नामित सचिवों का सम्मान किया। उन्होंने यहां कहा कि, सचिव पंचायती राज की रीढ़ है।

आयोजन में अपने उद्बोधन के दौरान विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने सचिव संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने पंचायती राज का साकार किया। इस विकासपरक निर्णय को सचिवों ने वृहद आकार दिया है। 

देश के विकास में पंचायत एक सबसे मजबूत कड़ी है। जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधित्व के साथ विकास पथ पर कदमताल करने का महत्वपूर्ण जिम्मा सचिव के कंधे पर होता है और हमारे सचिव इस काम को पूरी लगन और समर्पण के साथ पूरा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि, देश जब विपरित परिस्थितियों से गुजर रहा था। कोविड महामारी चरम पर थी, लोग घरों में बंद थे। हमारे शासकीय सेवक मैदान पर तैनात थे। लोगों के स्वास्थ्य और उनके खाने-पीने की व्यवस्था में लगे हुए थे। सचिवों ने घर-घर की चिंता की। वे अपने घर से बाहर रहे, महामारी का बेखौफ सामना उन्होंने किया।

विधायक साहू ने कहा कि, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी जैसे समस्त योजनाएं के क्रियान्वयन में सचिवों की महत्वपूर्ण भूमिका है। हम सब साथ मिलकर योजनाओं को जमीनी स्तर पर आकार दे सकें, तो बहुत जल्द गांवों की सूरत बदल जाएगी। गोधन योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषक न्याय योजना, गौठान योजनाए महिला समूहों को प्रोत्साहित करने और आर्थिक रुप से सबल करने के लिए लाई गई योजनाओं ने ग्रामीणों को सशक्त बनाया है।

कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारियों ने अतिथियों का सम्मान किया। विधायक श्रीमती साहू ने सचिवों का सम्मान भी किया। उक्त कार्यक्रम में बतौर अतिथि संसदीय सचिव व मोहला-मानपुर विधायक इंदरशाह मंडावी, शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा सहित जिला छग प्रदेश सचिव संघ के अध्यक्ष रामदुलार साहू व संघ के सदस्य सहित अन्य उपस्थित रहे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *