क्वालिटी प्रोडक्ट उचित दाम में उपलब्ध कराने रेलवे ने आयोजित किया वेंडर मीट |

क्वालिटी प्रोडक्ट उचित दाम में उपलब्ध कराने रेलवे ने आयोजित किया वेंडर मीट

secr vendor meet, raipur, vendor meet,navpradesh,

SECR VENDOR MEET

रायपुर/नवप्रदेश। दक्षिण (secr vendor meet) पूर्व मध्य रेलवे के सामाग्री प्रबंधन विभाग द्वारा बुधवार को उल्लास रेल क्लब सभागार डबल्यूआरएस कॉलोनी, रायपुर (raipur) में वेंडर मीट (vendor meet) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

इस अवसर पर हरीश गुप्ता, प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक, मुख्यालय बिलासपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों को लाभ देने के उद्देश्य से दक्षिण (secr vendor meet) पूर्व मध्य रेलवे की ओर से रायपुर (raipur) में वेंडर मीट (vendor meet) का आयोजन किया गया है।

secr vendor meet, raipur, vendor meet,navpradesh,
SECR VENDOR MEET

छत्तीसगढ़ राज्य में अनेक ऐसे व्यापारी हैं जो रेलवे को सामग्री प्रदान कर सकते हैं। रेलवे की अधोसंरचना में काफी बदलाव हुआ है। सामग्री खरीदने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन, डिजिटल हो गई है। इस वेंडर मीट का मुख्य उद्देश्य एक ऐसा बाजार तैयार करना है जिससे एक सहायक इकोसिस्टम वितरित हो सके ।

मंडल रेल प्रबंधक ने बताया आयोजन का उद्देश्य

मंडल रेल प्रबंधक श्यामसुंदर गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि रेलवे देश के कोने कोने में फैला हुआ है देश की इकोनॉमी में रेलवे का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। आज वेंडर मीट के माध्यम से नए वेंडरों को जोड़ा जा रहा है बेस्ट क्वालिटी का सामान बेस्ट दाम में हमें मिले इसके लिए इस वेंडर मीट का आयोजन किया गया है । रेलवे मे सामग्री खरीदी की प्रक्रिया पूर्णता पारदर्शी है, अपने उद्यम को रजिस्टर्ड करा कर कोई भी भाग ले सकता है ।

181 विक्रेताओं का हुआ पंजीकरण

वेंडर मीट मे 181 विक्रेताओं का पंजीकरण किया गया। रायपुर में आयोजित इस वेंडर मीट का उद्देश्य नए आपूर्तिकर्ताओं को विकसित करना है, जो मौजूदा आपूर्तिकर्ताओं की उत्पाद श्रृंखला को बढ़ाते हैं, जो आपूर्ति श्रृंखला की मजबूती बनाए रखने और भारतीय रेलवे के स्थानीय आपूर्तिकर्ता आधार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है । एक ओपन हाउस रखा गया जिसमें आपूर्तिकर्ताओं के विकास से संबंधित मुद्दों पर खुली चर्चा की गई ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *