साय सरकार का दूसरा बजट सत्र कल से होगा शुरू, सीएम ने कहा- सभी वर्गों का रखा जाएगा ख्याल

CM Vishnudev Sai
आज नए सीएम हाउस में होगी भाजपा विधायक दल की बैठक
रायपुर/नवप्रदेश। विधानसभा का 24 फरवरी से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। इस बार के बजट सत्र को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कल से हमारी सरकार का दूसरा बजट सत्र शुरू होने वाला है। बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि पूरा देश जानता है कि हमारी सरकार आने के बाद कैसे काम हुआ है। वहीं सीएम साय ने अपने जशपुर दौरे को लेकर बताया कि रविवार को राज्य में त्रिस्तरीय पंचायती राज का तीसरे चरण का मतदान हैं, सपरिवार हम वोट डालेंगे।
इसके बाद स्व. दिलीप सिंह जूदेव मेमोरियल फुटबॉल मैच के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के विधायक दल की बैठक सोमवार को होगी इस दौरान बजट सत्र की राजनीति पर चर्चा की जाएगी। नए सीएम हाउस में शाम 7 बजे होने वाले इस बैठक में बैठक में सत्र की राजनीति पर चर्चा होगी। इस दौरान विपक्ष के सवालों का मुंहतोड़ जवाब देने विधायकों को निर्देश दिए जाएंगे।