एसईसीएल कोयला खदान के सुरक्षाकर्मी की नृशंस हत्या

एसईसीएल कोयला खदान के सुरक्षाकर्मी की नृशंस हत्या

secl, Bulg mine, Security, Sharp weapon, murder,

murder

बल्गी बैरियर में कर्मी का धारदार हथियार से कत्ल
पुलिस को संदेह कोल ट्रिप को लेकर हुआ संघर्ष

कोरबा/ नवप्रदेश । बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत एसईसीएल (secl) के बल्गी खदान (Bulg mine) के बैरियर में तैनात सुरक्षा कर्मी (Security) कुसमुंडा निवासी जयपाल सिंह कंवर 55 वर्ष की अज्ञात हमलावरो ने धारदार हथियार (Sharp weapon) से हत्या (murder) कर दी। इस अंधे कत्ल के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

मौके पर पुलिस की टीम के साथ डॉग स्क्वाड, फोरेंसिक टीम भी मौजूद है। घटना देर रात की बताई जा रही हैं। पुलिस मामले में जांच कर अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि इस खदान से काफी कम कोयला निकलता है।

दिनभर में 7 से 8 ट्रिप। लॉक डाउन की स्थिति में अभी एक से दो ट्रिप ही कोयला निकल रहा था। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पुलिस ने बताया कि हमलावरो के साथ सुरक्षा कर्मी के बीच काफी संघर्ष होने का अंदेशा लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *