SECL : सावधान! अगर घरों के बाहर दिन में जलते हुए मिले बल्ब तो कट जाएगी बिजली कनेक्शन

SECL : सावधान! अगर घरों के बाहर दिन में जलते हुए मिले बल्ब तो कट जाएगी बिजली कनेक्शन

SECL: Beware! If the bulb is found burning outside the house during the day, then the electricity connection will be cut.

SECL

चिरमिरी/नवप्रदेश। SECL : एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र के कुरासिया में जन जागरूकता के लिए उपक्षेत्रीय प्रबंधक ने पहल करते हुए लोगों से दिन के उजाले में घरों के बाहर जलते बल्ब बंद रखने की अपील की है। यदि किसी घर में दिन के वक्त बेवजह बल्ब जलता नजर आया तो बिजली कर्मचारी कनेक्शन काटने की कार्रवाई करेंगे। देश में बढ़ते कोयला संकट और बिजली की कमी को देखते हुए गर्मी के दिनों में बिजली की परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है।

गोदरी पारा में एसईसीएल (SECL) की बिजली से कई जगह आटा चक्की भी चलाई जा रही है। इससे कंपनी को नुकसान पहुंच रहा है। ऐसी स्थिति में कंपनी प्रबंधन बिजली की उपयोगिता को लेकर कसावट ला रही है। बिजली विभाग ने कनेक्शन काटना भी शुरू कर दिया है। डोमन हिल के कुछ घरों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए जिससे लोग परेशान हैं।

कोयले की संकट से जूझ रहा देश : इन दिनों देशभर में कोयले की कमी बनी हुई है। इससे बिजली उत्पादन को लेकर बड़ा संकट सामने है। ऐसे में कोल इंडिया के उपक्रम एसईसीएल ने अपने कर्मचारियों में बिजली की उपयोगिता को लेकर जन-जागरूकता फैलाने का काम किया है। यदि एसईसीएल आवास में रहने वाले किसी कर्मचारी या प्राइवेट व्यक्ति ने लापरवाही बरती तो एसईसीएल उस घर का बिजली कनेक्शन काट देगा।

मालूम हो कि चिरमिरी क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल (SECL) के 12000 से ज्यादा मकान है। इसमें कुरासिया क्षेत्र में 5000 से ज्यादा मकान आते हैं। एसईसीएल हर महीने लाखों रुपए के बिजली बिल का भुगतान करती है। बिना मीटर और फ्री की बिजली होने के कारण लोग बिजली के इस्तेमाल में लापरवाही रखते हैं। कई एसईसीएल आवास में तो इलेक्ट्रिक हिटर और एसी का उपयोग किया जाता है। इससे ट्रांसफ ार्मर पर लोड बढ़ जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *