Seasonal Winds : नवरात्रि की आगाज के साथ ही आज से मिल सकती है बारिश से राहत...

Seasonal Winds : नवरात्रि की आगाज के साथ ही आज से मिल सकती है बारिश से राहत…

Seasonal Winds: With the beginning of Navratri, you can get relief from rain from today...

Seasonal Winds

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Seasonal Winds : दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में शनिवार को भी बारिश हुई। राजधानी में बीते चार दिनों से जारी बारिश का दौर शनिवार देर शाम तक जारी रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार को लगातार हो रही बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है। कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मौसमी हवाओं की दिशा में बदलाव शुरू होने वाला है, जिससे बारिश से राहत संभव है। 

लगातार करीब चौबीस घंटे हुई बारिश के दौरान (Seasonal Winds) पूरी दिल्ली में जलजमाव, पेड़ों के उखड़ने, सड़कों पर गड्ढे बनने, सड़कों के टूटने से यातायात प्रभावित रहा। वहीं, यूपी में बारिश के चलते विभिन्न हादसों में चार लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए।

कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार को लगातार हो रही बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है। कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। इसके अगले दिन भी तेज हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। हालांकि, तापमान बढ़कर 31 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। अगले सप्ताह मंगलवार से मौसम पूरी तरह से खुलने की संभावना है। 

सितंबर में तीन मानक केंद्रों पर सामान्य से अधिक हुई बारिश 

इस माह के आखिरी में लगातार हो रही बारिश की वजह से तीन मानक केंद्रों पर बारिश के पूरे माह का कोटा सामान्य से ऊपर पहुंच गया है। माह के 24 दिनों में सबसे अधिक दिल्ली के आधिकारिक मानक केंद्र सफदरजंग पर 145.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि सामान्य तौर पर 116.8 मिमी बारिश होती है। वहीं, पालम में अभी तक 101.8 मिमी का रिकॉर्ड है, सामान्य तौर पर 69.1 मिमी बारिश दर्ज की जाती है।

इसके अलावा लोधी रोड में बारिश (Seasonal Winds) का आंकड़ा 116.8 मिमी बारिश हुई है, सामान्य तौर पर इस केंद्र पर 29.3 मिमी बारिश दर्ज की जाती है। बता दें कि बीते वर्ष पूरे सितंबर में 413.3 मिमी बारिश दर्ज हुई थी, जो कि 121 सालों में सबसे अधिक थी। इससे पहले सन् 1900 में 492.3 मिमी बारिश का रिकॉर्ड है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *