बंगलुरु में ठहरे विधायकों का वीडियो जारी, इमरती देवी बोलीं-कुएं में…, देखें video
बंगलुरु/नवप्रदेश। सिंधिया (scindia supporter mla video) समर्थक बंगलुरु (banglore resort) के रिसॉर्ट में ठहरे विधायकों ने अपना वीडियो जारी किया है। इसमें सच सामने आ गया है। ये विधायक कह रहे हैं कि भ्रम फैलाया जा रहा है कि हम किसीके संपर्क में हैं। हम किसी के संपर्क में नहीं है। टीवी पर झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं।
https://www.facebook.com/satyaraja.rajpoot.9/videos/1506378199520176/
इन सिंधिया (scindia supporter mla video) समर्थक विधायकों ने वीडियो में सीएम कमलनाथ पर तंज कसा है। इमरती देवी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद हमें काम नहीं मिल रहा था। कमलनाथ जी नेतृत्व में बुरा हाल हो गया था। बंगलुरु (banglore resort) रिसॉर्ट में ठहरी इमरती देवी ने यह कहा कि महाराज जहां भी बोलते वहां जाने तैयार रहती।
पढ़ें दिनभर के पूरे घटनाक्रम को
सिंधिया के भाजपा में जाने पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- वे कभी भी…
सिंधिया के भाजपाई होने पर दिग्विजय का ट्वीट-भाजपा…, सीएम भूपेश बोले- कुछ तो…
BREAKING: भाजपा के होने पर सिंधिया बोले- मेरे जीवन में दो तारीखें…, जो कांग्रेस…
डबरा से विधायक इमरती देवी ने यह भी कहा कि कुएं गिरना होता तो कुएं में भी गिर जाती पर महाराजा जी के साथ ही रहती। वहीं तुलसी सिलावट ने कहा कि जो ये कह रहे है कि हम उनके संपर्क में हैं, दरअसल उन्हें वहां पर घुटन महसूस हो रही हैं। उन लोगों ने हमें कहा है कि हमें भी साथ ले लो। एक विधायक ने यह तक कह दिया कि अब मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेस्तनाबूत हो जाएगी।