School Uniform Change Chhattisgarh : स्कूली बच्चों के यूनिफार्म का रंग बदलेगा, नए सत्र से दिखेगा नया रूप

School Uniform Change Chhattisgarh

School Uniform Change Chhattisgarh

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं तक पढ़ने वाले करीब 27 लाख बच्चों के यूनिफार्म में बड़ा बदलाव (School Uniform Change Chhattisgarh) होने जा रहा है। शिक्षा सत्र 2026-27 से स्कूली बच्चों के यूनिफार्म में नया रंग और नया डिजाइन दिखाई देगा। अभी तक छात्रों को आसमानी रंग की शर्ट और नेवी ब्लू पैंट दी जाती थी, लेकिन अब इसकी जगह ब्लू चेक प्रिंट वाली शर्ट उपलब्ध कराई जाएगी।

शिक्षा विभाग का कहना है कि नया पैटर्न न केवल आधुनिक दिखाई देगा, बल्कि छात्रों की पहचान भी अधिक साफ और आकर्षक रूप में सामने आएगी। इसी सत्र में बिलासपुर और सरगुजा संभाग में नए यूनिफार्म (School Uniform Change Chhattisgarh) का वितरण शुरू हो चुका है। अब आने वाले सत्र में इसे पूरे प्रदेश में लागू करने का निर्णय लिया गया है।

यूनिफार्म योजना – समानता की भावना, आधुनिक डिजाइन की ओर कदम

राज्य सरकार हर वर्ष पहली से आठवीं तक के बच्चों को दो सेट यूनिफार्म उपलब्ध कराती है। लंबे समय से संचालित इस योजना का उद्देश्य सभी बच्चों को समानता की भावना के साथ स्कूल से जोड़ना है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार यूनिफार्म बदलने पर पिछले कई वर्षों से विचार चल रहा था। कई दौर की बैठकों और प्रस्तावों के बाद अंततः ब्लू चेक शर्ट पर सहमति बनी। शैक्षणिक विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश में बढ़ते शहरीकरण और शिक्षा के प्रति जागरूकता को देखते हुए छात्रों की पोशाक में आधुनिकता (School Uniform Change Chhattisgarh) का स्पर्श आवश्यक था।

नया यूनिफार्म बच्चों में उत्साह बढ़ाएगा, जबकि अभिभावकों को यह सुविधा मिलेगी कि एक समान पैटर्न पूरे प्रदेश में आसानी से उपलब्ध रहेगा।

हथकरघा विभाग को जिम्मेदारी

यूनिफार्म निर्माण का कार्य पहले की तरह इस बार भी हथकरघा विभाग को सौंपा गया है। विभाग के अनुसार नए पैटर्न को अंतिम रूप देने के बाद बड़े पैमाने पर उत्पादन की तैयारी शुरू कर दी गई है।

यूनिफार्म का निर्माण स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है, जिससे स्थानीय आजीविका को भी बढ़ावा मिल रहा है। कई स्कूल प्राचार्यों का मानना है कि वर्षों से एक ही रंग के यूनिफार्म होने से बच्चों में ऊब की भावना पैदा हो रही थी। नया पैटर्न न केवल बच्चों की पसंद के अनुरूप है, बल्कि पूरे प्रदेश में एकरूपता लाने का प्रयास भी है।

You may have missed