SCHOOL OPENING BREAKING : स्वामी आत्मानंद स्कूल में दाखिले की प्रक्रिया शुरू…पढ़िए किस तरह होंगे दाखिला…
रायपुर/नवप्रदेश। SCHOOL OPENING BREAKING : छत्तीसगढ़ के 380 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी और हिंदी स्कूलों में दाखिले के लिए स्कूल शिक्षा विभाग का पोर्टल 10 अप्रैल से खुलने जा रहा है। इसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
स्वामी आत्मानंद स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संदर्भ में सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिया है। आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू होगी, जो 5 मई तक चलेगी। 5 मई से 10 मई के बीच सीट का आवंटन होगा, वहीं 11 मई से 15 मई के बीच एडमिशन की आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
पहली कक्षा में दाखिले के लिए न्यनतम उम्र 5 साल और अधिकतम 6 साल 6 महीने से ज्यादा नहीं होनी चाहिये। दाखिले में महतारी दुलार योजना के तहत आने वाले बच्चों को प्राथमिकता दी जायेगी। वहीं बालिकाओं को दाखिले में प्राथमिकता दी जायेगी, वहीं प्रत्येक क्लास में 50 प्रतिशत छात्राओं का चयन रिक्त सीटों पर किया जायेगा। 247 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल और 32 स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू की गयी है।
कक्षा में 25 प्रतिशत सीट पर चयन लॉटरी के जरिये रेंडमली (SCHOOL OPENING BREAKING) किया किया जायेगा।
पढ़िए किस तरह होंगे दाखिला-