सरकार का बड़ा ऐलान, बच्चे के स्कूल जाने पर मां को हर साल मिलेंगे 15 हजार रु. |

सरकार का बड़ा ऐलान, बच्चे के स्कूल जाने पर मां को हर साल मिलेंगे 15 हजार रु.

school going children, mother, will get fifteen thousand a year, navpradesh,

school going children

हैदराबबाद/नवप्रदेश। अब बच्चे (school going children) के स्कूल जाने पर उसकी मां (mother) को 15 हजार रुपए मिलेंगे (will get fifteen thousand a year) । यह राशि मां के बैंक खाते में सरकार की ओर से हर साल जमा कराई जाएगी।

JNU Violence: पुलिस ने आइशी को भी बताया हिंसा में शामिल, आइशी बोली…

इस योजना से उन माताओं (mother) का अपने बच्चों (school going children) को पढ़ाने का सपना पूरा होगा, जो गरीबी के कारण अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज पाती।

इससे स्कूलों में बच्चों के ड्रॉप आउट ( पढ़ाई छोडऩे वाले बच्चे) में भी कमी आएगी। ये योजना आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा सरकार द्वारा शुरू की गई है।

इस योजना का नाम अम्मा वोडी है। गुरुवार को आंध्र के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने लैपटॉप का बटन दबाकर इस योजना की शुरुआत की।

10वीं, 12वीं व आईटीआई वालों के लिए 6000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, लिंक हिंदी में

82 लाख ब’चों को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री रेड्डी ने एक सभा को संबोधित करते हुए लोगों को इस योजना के बारे में जानकारी दी। योजना के तहत आंध्र सरकार करीब 43 लाख महिलाओं के बैंक खाते में कर साल 15 हजार रुपए (will get fifteen thousand a year) जमा करेगी। इसके लिए 6318 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *