Scams During The Previous Congress Rule : शराब, कोयले, DMF और महादेव सट्टा के बाद अब चावल घोटाले की भी जांच

Scams During The Previous Congress Rule : शराब, कोयले, DMF और महादेव सट्टा के बाद अब चावल घोटाले की भी जांच

Scams During The Previous Congress Rule :

Scams During The Previous Congress Rule :

रायपुर/नवप्रदेश। Scams During The Previous Congress Rule : छत्तीसगढ़ में शराब, कोयला के बाद अब धान और DMF घोटाले पर भी FIR की गई है। ऑनलाइन सट्टा एप समेत अन्य 4 मामलों में आईएएस-आईपीएस और नेताओं समेत 104 को आरोपी बनाया गया है। कोल-शराब स्कैम के बाद एसीबी में महादेव सट्टा और डीएमएफ घोटाले में दो नई एफआईआर दर्ज की गई है।

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए घोटाले पर ईओडब्ल्यू एसीबी में चार अलग-अलग केस दर्ज किये गए हैं। कोल घोटाले ,शराब घोटाले के अलावा दो अन्य मामलों में भी केस दर्ज हुए हैं।16 जनवरी को दो और 17 जनवरी को दो केस दर्ज हुए।

भाजपा के भू-एप्प में भूपेश बघेल शासनकाल में हुए घोटालों और उसमे व्याप्त भूमिका वाले करीबियों के नाम से केरीकेचर जारी किया गया था। उसका जवाब देते हुए प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा के खून में भ्रष्टाचार है। 15 सालों तक प्रदेश को लूटने वाले भाजपाइयों को सोते जागते भ्रष्टाचार ही दिखता है।

जानकारी के मुताबिक 16 जनवरी को एफआईआर क्रमांक 1/24 में धारा-120-B-IPC, 409-IPC, 13(2)-PRE, 13(1)(a)-PRE और एफआईआर क्रमांक 2/24 में धारा 120-B-IPC, 420-IPC, 12-PRE के तहत केस दर्ज हुआ। संभावना जताई जा रही है कि डीएफ घोटाले और धान घोटाले में ये केस दर्ज हुए हैं।

केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो(एसीबी)व ईओडब्लू ने महादेव सट्टा एप और डीएमएफ घोटाले में दो नई एफआईआर दर्ज की है। ईडी के प्रतिवेदन के आधार पर एसीबी-ईओडब्लू ने आईएएस रानू साहू, कई आईएएस-आईपीएस के अलावा कुछ पुलिस अधिकारियों व वर्तमान और पूर्व विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

डीएमएफ घोटाले में आईएएस रानू साहू, कारोबारी संजय शेंडे,अशोक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल ,रिषभ सोनी, मनोज द्विवेदी, रवि शर्मा और अन्य ,के खिलाफ केस दर्ज किये जाने की खबर है। वर्तमान और पूर्व विधायक, रिटायर आईएएस समेत 54 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है।

एफआईआर में कुछ खनिज अधिकारियों, ठेकेदारों और कंपनी के मालिक समेत 104 से ज्यादा लोगों के नाम हैं। महादेव सट्टा में 60 से ज्यादा और डीएमएफ यानि कि डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन में 54 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है।

ED, ACB और EOW के पास स्केम केस

0 दो हजार करोड़ का आबकारी घोटाला

0 554 करोड़ का अवैध कोल परिवहन घोटाले

0 1200 करोड़ से ज्यादा का DMF स्केम

0 सट्टेबाजी में 500 करोड़ के मनी लॉड्रिंग-हवाला केस

0 धान खरीदी घोटाले की भी जांच

0 कोरोना काल में 20 करोड़ का भुगतान मामला

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *