Scam in Municipality : सेटिंग में चल रहा है टेंडरों का खेल...

Scam in Municipality : सेटिंग में चल रहा है टेंडरों का खेल…

Scam in Municipality : The game of tenders is going on in the setting... Municipality Dantewada

Scam in Municipality

कांग्रेसी पार्षदों ने नपा दंतेवाड़ा पर लगाया बंदरबांट का आरोप

दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। Scam in Municipality : नगर पालिका दंतेवाड़ा में सामान्य सभा की बैठक कांग्रेसी पार्षदों ने नगर पालिका में वार्डो में होने वाले निर्माण कार्यो के पूरी टेंडर प्रक्रिया पर सवाल किया है। नाराज कांग्रेस पार्षद सामान्य सभा की बैठक से वाक आउट भी कर दिये।

दरअसल, पार्षद कांग्रेसी मनीष भट्टाचार्या ने आरोप लगाया कि नगरपालिका (Scam in Municipality) में जारी टेंडरों की नोटिस सूचना पटल पर नही लगाई जाती। डेढ़ लाख के पार्षद निधि पर अमूमन 20 ठेकेदार टेंडर फॉर्म लेते हैं। मगर डेढ़ करोड़ के काम में केवल 5 ही ठेकेदारों ने भाग लिया।

वहीं नगरपालिका (Scam in Municipality) में जब खुली निविदा होती है तो अधिकतर निविदा कम्पीटीशन के चलते बिलों में पास होती है, लेकिन डेढ़ करोड़ के कार्यो के सभी टेंडर निविदा दर से अधिक रेट में पास होता है। इससे निष्पक्ष टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठना लाजमी है।

पौनी पसरी पर गड़बड़ी का आरोप

शासन की महत्वपूर्ण योजना पौनी पसरी पर गड़बड़ी है। नाराज पार्षदों ने कहा कि नगरीय प्रशासकीय मंत्री से लेकर दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा के पास शिकायत लेकर जाएंगे। इन कामों पर लगे सभी टेंडर निरस्त कर खुली निविदा आमंत्रण की जाये।

वही नगरपालिका (Scam in Municipality) दंतेवाड़ा सीएमओ लाल सिंह मरकाम ने कहा कि कोई कार्य सेंटिग में नही है। निविदाकारों में जिसका रेट मिनिमम है उसे ही टेंडर दिया है। पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *