SBI Recruitment : SBI में निकली है इस पद के लिए 1422 भर्तियां, जानें पूरी जानकारी
नई दिल्ली, नवप्रदेश। बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका आया है। देश के सबसे बड़े बड़े भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के पद पर बंपर पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में लास्ट डेट तक या इससे पहले आवेदन कर सकते (SBI Recruitment) है।
आवेदन प्रक्रिया आज यानी 18 अक्टूबर, 2022 से शुरू हो गई है और 07 नवंबर, 2022 तक आवेदन स्वीाकार किए जाएंगे। खुद को पंजीकृत करने वाले उम्मीदवारों को 04 दिसंबर 2022 को अस्थायी रूप से ऑनलाइन परीक्षा में बैठने के लिए बुलाया जाएगा।
देशभर में 1422 खाली पद भरे जाएंगे। इनमें से सबसे अधिक रिक्तियां उत्तर पूर्वी क्षेत्र की है, जिसमें 300 पद है। इसके बाद जयपुर और महाराष्ट्र में 200 रिक्तियां हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पात्रता की तिथि के अनुसार पद के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं। परीक्षाएं भारत के कई केंद्रों में आयोजित की (SBI Recruitment) जाएंगी।
SBI CBO Recruitment 2022 : आयु सीमा
जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले की उम्र कम से कम 21 साल और 30 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
SBI CBO Recruitment 2022 : महत्वपूर्ण तिथियां
एसबीआई सीबीओ पंजीकरण की आरंभ तिथि : 18 अक्टूबर 2022
एसबीआई सीबीओ पंजीकरण की अंतिम तिथि : 07 नवंबर 2022
एसबीआई सीबीओ एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि : नवंबर/दिसंबर 2022
एसबीओ सीबीओ 2022 परीक्षा (SBI Recruitment) तिथि : 04 दिसंबर 2022
SBI CBO Recruitment 2022 : वैकेंसी डिटेल
मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़ : 183 पद
राजस्थान : 201 पद
उड़ीसा : 175 पद
तेलंगाना : 176 पद
पश्चिम बंगाल/सिक्किम/अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह : 175 पद
महाराष्ट्र/गोवा : 212 पद
असम/अरुणाचल प्रदेश/मणिपुर/मेघालय/मिजोरम/नागालैंड/त्रिपुरा : 300 पद
SBI CBO Recruitment 2022 : योग्यता
आवेदन करने वाले के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या इंटीग्रेटेड ड्यूल डिग्री (आईडीडी) सहित केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता। इसके अलावा मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट जैसी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है।
SBI CBO Recruitment 2022 : आवेदन शुल्क
सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी श्रेणी के लिए : 750 रुपये
एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए : छूट (कोई आवेदन शुल्क नहीं)
SBI CBO Recruitment 2022 ऐसे करें आवेदन
— सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers. पर जाएं।
— होमपेज पर RECRUITMENT OF CIRCLE BASED OFFICERS पर क्लिक करें।
— इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें।
— अब पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें।
— फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करने के बाद शुल्क का भी भुगतान करें।
— अब फॉर्म जमा करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।