BREAKING : इस काम के लिए SBI दे रहा महीने के 1 लाख रुपए, जल्द करें आवेदन, बचे 5 दिन

BREAKING : इस काम के लिए SBI दे रहा महीने के 1 लाख रुपए, जल्द करें आवेदन, बचे 5 दिन

sbi post doctoral fellowship, 1 lakh per month stipend by sbi, navpradesh,

sbi post doctoral fellowship

मुंबई/ए. । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (sbi post doctoral fellowship) द्वारा अपने एक कार्यक्रम के तहत चुने हुए लोगों को प्रतिost doctoral fellowship) ने पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप आवेदन मंगाए है। इसके तहत जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा उन्हें प्रतिमाह 1 लाख (1 lakh per month stipend by sbi)  रुपए दिए जाएंगे।

फेलोशिप खत्म होने के बाद परफॉर्मेंस देखा जाएगा और उस आधार पर उन्हें 2 से 5 लाख रुपए एक ही बार में दिए जाएंगे। इस  फेलोशिप प्रोग्राम के लिए 18 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था, जो 8 अक्टूबर तक जारी रहेगा। यानी आवेदन करने के लिए आपके पास सिर्फ 5 दिन  बचे हैं।

इस फेलोशिप के लिए दो साल का कांट्रैक्ट पीरियड होगा। इसके लिए  सिर्फ 5 स्थान रिक्त हैं। शॉर्टलिस्टिंग व इंटरव्यू के जरिए अभ्यर्थियों का चयन होना है। आवेदन करने वालों को इंटरव्यू के लिए  ईमेल के जरिए लेटर भेजा जाएगा। इसके अलावा इस संबंध की जानकार एसबीआई की वेबसाइट पर भी उपलब्ध की जाएगी। बैंकिंग, फाइनेंस, आईटी व इकोनॉमिक्स में पीएचडी कर चुके अभ्यर्थी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

देखिए… कैसे प्रियंका गांधी ने अपने कार्यकर्ता को पुलिस के डंडों से बचाया। नवप्रदेश टीवी पर।

https://youtu.be/YrNiAEwhIp4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *