SBI job 2020: हिंदी बोलने वालों के लिए SBI की छत्तीसगढ़ में बंपर भर्ती
रायपुर/नवप्रदेश। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (sbi job 2020) के जरिए केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में सैकड़ों पदों पर सरकारी नौकरी (central government job) देने जा रही है। स्टैट बैंक ऑफ इंडिया (sbi job 2020) ने जूनियर एसोशिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) की देशभर में 3 हजार 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है।
हर दिन केंद्र व राज्य सरकारों की नई -नई नौकरियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए विजिट करते रहें navpradesh.com और जाएं जॉब सेक्शन पर।
इसीके तहत छत्तीसढ़ (chhattisgarh) में भी 190 पदों पर एसबीआई की सरकारी नौकरी मिलने जा रही है। छत्तीसगढ़ में नौकरी (central government) के लिए अभ्यर्थी को हिंदी भाषा की समझ व बोलते आना जरूरी है। किसी भी विषय से स्नातक उत्तीर्ण इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ एसबीआई के भोपाल सर्कल में आता है। इस सर्कल में मध्य प्रदेश भी है। मध्य प्रदेश के लिए अलग से 500 से ज्यादा पद रिक्त हैं।
Government teacher Job: 10 जनवरी से शुरू हो रही 22 हजार शिक्षकों की भर्ती
महत्वपूर्ण तिथि- 3-1-2020 से 26-1-2020 तक ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं।
शैक्षणिक अर्हता – किसी भी विषय में स्नातक, फाइनल इयर की पढ़ाई कर रहे अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकते हैं
आयुसीमा- न्यूनतम 20 वर्ष अधिकतम 28 वर्ष, नियमानुसर आयु सीमा में छूट
Central university job : बिलासपुर में सीधे इंटरव्यू से ये सैकड़ों सरकारी नौकरियां
सिलेक्शन प्रोसेस- दो चरणों में ऑनलाइन परीक्षा होगी, पहली-प्रीलिमनरी एग्जाम होगी, जो 100 अंकों की होगी। ये पेपर 100 अंक का होगा। दूसरा चरण मेन एग्जाम का होगा। इसका ऑनलाइन पेपर 200 अंकों का होगा, जो दो घंटे 40 मिनट का होगा। इसके बाद उल्लेखित चुनी हुई भाषा के लिए परीक्षा होगी।
बड़ी खबर: सूर्य से निकल रही ऊँ की ध्वनि, इस वीडियो में देखे नजारा व सुने आवाज
इन महीनों में होगी परीक्षा
प्रीलिमनरी एग्जाम- फरवरी या मार्च में किसी तारीख को हा सकती है।
मेन एग्जाम -19-4-2020 संभावित तारीख है।
खास बात- इस भर्ती के तहत कोई अभ्यर्थी एक ही स्टेट के लिए अप्लाई कर सकता है।
नौकरी संबंधी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लिक करें- Link
I. Need to job in Raipur