SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका, जेब और होगी खाली; CAR लोन, Home लोन की EMI बढ़ेगी…
-एसबीआई ने आज 15 जुलाई से लोन रेट में बदलाव कर दिया
नई दिल्ली। SBI MCLR rate increased: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है। एसबीआई ने आज 15 जुलाई से लोन दरों में बदलाव कर दिया है। एमसीएलआर वह दर है जिसके नीचे कोई बैंक किसी ग्राहक को ऋण नहीं दे सकता है। एसबीआई बैंक ने एमसीएलआर दर में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। एमसीएलआर की नई संशोधित दरें आज15 जुलाई 2024 से प्रभावी हैं।
अब एसबीआई की बेस लेंडिंग रेट एमसीएलआर (SBI MCLR rate increased) 8.10 से 9 फीसदी है। ओवरनाइट एमसीएलआर दर अब 8.20 फीसदी है। एसबीआई ने एमसीएलआर 0.05 फीसदी से बढ़ाकर 0.10 फीसदी कर दिया है। एमसीएलआर सीधे तौर पर आपके घर और कार लोन की ईएमआई पर असर डालता है। जैसे ही एमसीएलआर दरें बढ़ती हैं, नए ऋण भी महंगे हो जाते हैं। साथ ही आपके होम और कार लोन की ईएमआई भी बढ़ जाती है।
एमएलसीआर में कितना बदलाव आया?
स्टेट बैंक ने ओवरनाइट एमएलसीआर (SBI MCLR rate increased) 8.10 फीसदी पर बरकरार रखा है। एक महीने की एमएलसीआर 8.30 फीसदी से बढ़ाकर 8.35 फीसदी कर दी गई है। इसके अलावा तीन महीने की एमएलसीआर 8.30 फीसदी से बढ़ाकर 8.40 फीसदी, छह महीने की एमएलसीआर 8.65 फीसदी से बढ़ाकर 8.75 फीसदी।
एक साल की एमएलसीआर 0.10 फीसदी से बढ़ाकर 8.85 फीसदी कर दी गई है। दूसरी ओर दो और तीन साल की एमएलसीआर को भी क्रमश: 8.85 प्रतिशत से 8.95 प्रतिशत और 8.95 प्रतिशत से 9 प्रतिशत तक संशोधित किया गया है।