Save Nimisha Priya : 16 जुलाई को फांसी पर चढ़ेगी निमिषा प्रिया…अब आखिरी उम्मीद PM मोदी…

Save Nimisha Priya
एक जान बचाने की पुकार, CM ने पीएम मोदी से यमन सरकार के सामने दया की अपील करने का अनुरोध किया
तिरुवनंतपुरम, 14 जुलाई। Save Nimisha Priya : यमन की जेल में बंद एक भारतीय नर्स की जिंदगी अब घड़ियों की मोहताज बन चुकी है। केरल की रहने वाली निमिषा प्रिया को एक यमनी नागरिक की हत्या के मामले में मौत की सज़ा सुनाई जा चुकी है और उसे 16 जुलाई 2025 को फांसी देने की तैयारी चल रही है। लेकिन अब, राजनीतिक और मानवीय स्तर पर प्रयास तेज़ हो चुके हैं।
केरल CM का पीएम मोदी को भावुक पत्र – ‘कृपया जान बचाइए’
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे यमन सरकार से इस मामले में सहानुभूति और कूटनीतिक हस्तक्षेप (Save Nimisha Priya)करें।
कानूनी विकल्प हुए खत्म, अब बस ‘राजनयिक दया’ की आस
यमन की सर्वोच्च न्यायिक परिषद ने नवंबर 2024 में अंतिम अपील को खारिज कर दिया था। निमिषा अब सिर्फ सरकारी और कूटनीतिक हस्तक्षेप से ही बच सकती है।
हत्या, बिजनेस और एक गलत निर्णय – एक नर्स की गिरफ़्तारी की कहानी(Save Nimisha Priya)
निमिषा पर आरोप है कि उसने 2017 में अपने बिजनेस पार्टनर यमनी नागरिक की हत्या कर दी थी। 2020 में उसे दोषी ठहराया गया।
सना की जेल में कैद, दो देशों की भावनाएं दांव पर
निमिषा सना के सेंट्रल जेल में बंद है और वहां की संस्कृति व कानून के तहत फांसी की प्रक्रिया लगभग तय मानी जा रही (Save Nimisha Priya)है।
केंद्र पर चौतरफा दबाव, एलडीएफ और कांग्रेस ने भी मांगा हस्तक्षेप
राज्य की दोनों प्रमुख पार्टियों ने भी एकमत होकर केंद्र सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।