Save Constitution Rally : जांजगीर-चांपा में कांग्रेस की प्रदेशव्यापी 'संविधान बचाओ रैली' सम्पन्न…हजारों नागरिक हुए शामिल…

Save Constitution Rally : जांजगीर-चांपा में कांग्रेस की प्रदेशव्यापी ‘संविधान बचाओ रैली’ सम्पन्न…हजारों नागरिक हुए शामिल…

रायपुर/19 मई 2025। Save Constitution Rally : कांग्रेस की राज्य स्तरीय संविधान बचाओ रैली जांजगीर चांपा में संपन्न हुई। इस रैली में एआईसीसी के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, एआईसीसी के महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रभारी सचिवगण एस. सम्पत, जरिता लैतफलांग, विजय जांगिड़, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस.सिंहदेव सहित प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेतागण शामिल हुये।

जांजगीर चांपा जिला में आयोजित संविधान बचाओ रैली को संबोधित करते हुये एआईसीसी के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि ये बात सच है कि कांग्रेस पार्टी ने देश भर में जन जागरूकता के लिए चिलचिलाती गर्मी में आयोजन किया. इस आयोजन का कारण भाषण देना नहीं है ,बल्कि देश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रहीं है, उसको बचाने के लिए लोगों के बीच पहुंच कर जागरूक करना (Save Constitution Rally)है। लोक सभा चुनाव में 400 पार का नारा देने वाले को 240 में लाकर लटका दिया. पाकिस्तान वो धरती है, जहां आतंकवाद पनपने का अड्डा है. पहलगाम की घटना आतंकवादी घटना नहीं बल्कि लोगों को तड़पा कर मारने और आतंक फैलाने की नियत से की गई कारवाई थी. सेना ने उनके छक्के छुड़ा दिए. कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. व्यापार का भय दिखा कर सीजफायर की घोषणा अमेरिका ने कर दी. किसी तीसरे का समझौता कराना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कांग्रेस पार्टी ने आतंकवाद को झेला है. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी को आतंकवादियों ने बम से उड़ा दिया। यह भी कहा कि बीजेपी को समझना चाहिए सेना के पराक्रम को, लेकिन बीजेपी के दो मंत्री फौजी का अपमान कर रहे हैं. बीजेपी का दोहरा चेहरा जनता के बीच लाना होगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सबसे बड़ा चुनौती संविधान बचाने की है. 1950 को संविधान लागू हुआ. देश भर में स्वतंत्रता का अधिकार है लेकिन आज देश में जाति से जाति, धर्म से धर्म को बांटने का काम कर रहे हैं. हम संविधान को बचाने के लिए संभाग स्तर से जिला स्तर और गांव के बाद घर घर जा कर संविधान की रक्षा करेंगे.दीपक बैज ने यह भी कहा कि हमें हमारे देश की सेना पर गर्व है. देश की जनता युद्ध विराम का कारण जानना चाहती है। बीजेपी ने संविधान निर्माता भीम राव अंबेडकर का अपमान किया। अंबेडकर का नाम लेने पर वे कहते हैं कि, इतना भगवान का नाम लेते तो भगवान मिल (Save Constitution Rally)जाते। हमें हमारे देश की सेना पर गर्व है। देश की जनता युद्ध विराम का कारण जानना चाहती है। अगर आज इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री होती तो पाकिस्तान के 2 टुकड़े हो जाते। बस्तर में एक-एक जमीन खाली कराने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री जुट गए हैं। हम संविधान को बचाने के लिए संभाग स्तर से जिला स्तर और गांव के बाद घर-घर पहुंचेंगे।

एआईसीसी के महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार पर कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने का आरोप लगाया. प्रियंका गांधी के पति के खिलाफ कार्रवाई की गई ,राहुल गांधी,सोनिया गांधी के खिलाफ कार्रवाई की गई।

उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना कांग्रेस की जीत है. राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना की बात की थी ,जिसके आगे केंद्र सरकार ने घुटने टेक दी है और जातिगत जनगणना कराने को तैयार है. महिला आरक्षण बिल की पेशकश सोनिया गांधी ने की थी, जिसे केंद्र सरकार ने लागू कर दिया लेकिन जारी नहीं किया. जातिगत जनगणना का भी आदेश जारी कर दिया है लेकिन इसे लागू कब करेंगे इसका भरोसा नहीं है। संविधान को बदलने का काम कर रही है केंद्र सरकार, जिसे रोकने के लिए कांग्रेस ने संघर्ष शुरू कर दिया है. महतारी वंदन के माध्यम से ठगने का काम किया जा रहा है. जहां मजदूरी को 28 हजार रुपए महीना मिलना था उसे रोक कर महिलाओं को एक हजार रुपए महीना दे कर ठग रहे हैं। भूपेश बघेल ने बताया कि 25 अप्रैल को भिलाई में ये कार्यक्रम होना था. पहलगांव की घटना के कारण कार्यक्रम स्थगित किया गया. पहलगांव में आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर मारा था. झीरम घाटी हत्याकांड में नाम पूछ पूछ कर मारा गया. दोनों ही मामले में सुरक्षा नहीं दी गई. न कांग्रेस के नेताओं को सुरक्षा दी गई और ना ही पहलगांव में आम लोगों की सुरक्षा कर पाए।

भूपेश बघेल ने कहा कि मनमोहन सिंह ने 26/11की घटना में कमांडो उतारा और कसाब को जिंदा पकड़ा, लेकिन पहलगाम में न सेना पहुंची और ना ही कोई पुलिस. वहां अमित शाह जी उतरे थे. आज तक आतंकवादियों को नहीं पकड़ा गया. ऑपरेशन सिंदूर के लिए सेना को बधाई दी, लेकिन अमेरिका के इशारे से सीजफायर लागू होने को गलत बताया।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि सभा में महंत ने कहा कि, संविधान में भारतवर्ष समाहित है। सभी भारतवासी को समानता का अधिकार देता है, लेकिन खाई बढ़ गई है। सत्ता और जनता के बीच खाई बढ़ गई। हम भारत के लोग जो शब्द है वह सिर्फ किताबी शब्द बन गया। संविधान बचाओ रैली के जांजगीर में आयोजन को अंचल का सौभाग्य बताया। कहा कि, संसद कानून बनाने की संस्था है लेकिन विपक्ष को मौका नहीं दिया जा रहा है। बहुमत के आधार पर बिना सोचे समझे कानून अपने हुक्म से बना रहे। नाम नहीं लूंगा लेकिन व्यक्ति पूजा बढ़ रही है, एक चेहरे की ही पूजा हो रही है। संविधान के रक्षक मूक दर्शक बन कर बैठे हैं। राहुल जी ने जाति गणना की बात कही इसे अब भाजपा ने स्वीकार किया है। जाति के आधार पर साफ सुथरी जनगणना होगी।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, अमरजीत भगत, उमेश पटेल, गुरू रूद्रकुमार, जयसिंह अग्रवाल, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, विधायकगण शेषराज हरवंश, राघवेन्द्र सिंह, अनिला भेड़िया, हर्षिता बघेल, व्यास कश्यप, इंद्रसाव, अटल श्रीवास्तव, संदीप साहू, कविता प्राण लहरे, चातुरी नंद, रामकुमार यादव, विद्यावती सिदार, अंबिका मरकाम, बालेश्वर साहू सहित कांग्रेस पदाधिकारी शामिल हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *