Save Constitution Rally : संविधान बचाओ रैली 19 मई को...भाजपा सरकार को चेतावनी देगी कांग्रेस...

Save Constitution Rally : संविधान बचाओ रैली 19 मई को…भाजपा सरकार को चेतावनी देगी कांग्रेस…

रायपुर, 17 मई| Save Constitution Rally : आगामी 19 मई को जांजगीर-चांपा में आयोजित कांग्रेस की राज्य स्तरीय ’संविधान बचाओ रैली’ निकलेगी। इस रैली में एआईसीसी के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, एआईसीसी के महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रभारी सचिवगण एस. सम्पत, जरिता लैतफलांग, विजय जांगिड़, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस.सिंहदेव सहित प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेतागण शामिल होंगे। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि केंद्र की अधिनायकवादी मोदी सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं और लोकतांत्रिक व्यवस्था को तार-तार कर दिया है। देश के संसाधनों पर अपने पूंजीपति मित्रों का एकाधिकार बनाने लगातार जन विरोधी निर्णय थोपे जा रहे (Save Constitution Rally)हैं, जिसके खिलाफ कांग्रेसजन हर स्तर पर लड़ाई लड़ रहे है। जातिगत जनगणना पर मोदी सरकार का यू टर्न नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के संघर्ष की जीत है, सामाजिक न्याय को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के परिश्रम की जीत है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दबाव में आकर जातीय जनगणना कराने के लिए यू-टर्न लिया है, जो भाजपा के नेता जातिगत जनगणना के मांग को देश तोड़ने की साजिश बताते थे, संसद में जातीय जनगणना की मांग करने वालों को बीजेपी के सांसद अर्बन नक्सल कहते थे, वे अब मोदी का मास्टर स्ट्रोक बता रहे हैं, इसलिए कांग्रेस पार्टी इस मांग पर जीत होने पर विजय सभा के रूप में संविधान बचाओ रैली करेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी जनसरोकार के प्रमुख तीन मांगों को लेकर जनता के बीच जाएगी और केंद्र की मोदी सरकार पर दबाव बनाएगी। पहला आरक्षण में 50 प्रतिशत की सीलिंग हटाने की मांग, इसके लिए। एआईसीसी ने अहमदाबाद की बैठक में प्रस्ताव भी पास किया (Save Constitution Rally)है। दुसरा केंद्र की सरकार ने नेशनल बजट के एलोकेशन में एस, एसटी के लिए बजट दुर्भावना पूर्वक कम किया जा रहा है,

उसे बढ़ाया जाए और पॉपुलेशन के आधार पर बजट होसभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी युवाओं को प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में भी आरक्षण दिया जाए। 2006 में यूपीए की सरकार ने संविधान के आर्टिकल 15(5) में इसका प्रावधान भी किया (Save Constitution Rally)है, इसका सरकारी स्कूलों में तो लाभ मिल रहा है, लेकिन निजी संस्थान में आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है। सरकार इसे निजी संस्थानों में भी तत्काल लागू कराए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जनता को न्याय दिलवाने के लिए संविधान का जीवित होना जरूरी है, लेकिन भाजपा, आरएसएस संविधान खत्म करने की कोशिश कर रही है। हमारे पूर्वजों में संविधान निर्माण से लेकर राष्ट्र के नवनिर्माण तक अपनी आहुति दी है, अपने खून पसीने से खींचा है, अब संविधान की रक्षा हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दायित्व है, इसी को लेकर सभी वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी आगामी 8 मई 2025 को बिलासपुर में संविधान बचाओ रैली करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *