सौम्या चौरसिया को सशर्त मिली जमानत, सह आरोपी अंतरिम बेल पर रिहा, जज बोले-मामले की विस्तृत सुनवाई की जरूरत…

सौम्या चौरसिया को सशर्त मिली जमानत, सह आरोपी अंतरिम बेल पर रिहा, जज बोले-मामले की विस्तृत सुनवाई की जरूरत…

Saumya Chaurasia got conditional bail, co-accused released on interim bail, judge said- detailed hearing of the case is needed…

Saumya Chaurasia bail

-सौम्या को कोयला केस में 2022 में गिरफ्तार किया था

रायपुर/नवप्रदेश। Saumya Chaurasia bail: प्रदेश के बहुचर्चित 500 करोड़ के कोल घोटाले मामले में निलंबित अफसर सौम्या चौरसिया को आज बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच ने सौम्या की अंतरिम जमानत मंजूर कर ली है। लेकिन सौम्या अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएगी।

सौम्या को मनी लॉन्डिं्रग केस में सशर्तों के साथ जमानत दी है। वहीं अब सौम्या को ट्रायल कोर्ट के सामने पेश होना पड़ेगा साथ ही पासपोर्ट ट्रायल कोर्ट में जमा रहेगा। सौम्या पर ईओडब्ल्यू और एसीबी में भी केस दर्ज है जिसकी सुनवाई होना अभी बाकी है। इसलिए सौम्या अभी कोर्ट से बाहर नहीं आ पाएगी।

सौम्या (Saumya Chaurasia bail) को ईडी ने 2022 में गिरफ्तार किया था, उन्हें सेंट्रल जेल में रखा गया है। सौम्या के वकिल ने कहा कि अभी तक आरोपों के आधार पर मुकदमा शुरू भी नहीं हुआ है और उनके साथ सह आरोपियों को अंतरिम जामनत भी मिल चुकी है। वहीं सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि सौम्या एक सिविल सेवक थी और जो 3 अन्य व्यक्ति अलग पद पर है। इस मामले की सुनवाई विस्तृत रूप से करने की जरूरत है। इसके लिए एएसजी ने जवाब दाखिल करने के लिए भी समय मांगा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *