Satyendar Jain : AAP के मंत्री सत्येंद्र जैन पर ED की लगातार कार्रवाई, आवास पर छापेमारी
नई दिल्ली, नवप्रदेश। अरविंद केजरीवाल कैबिनेट नेता स्वास्थ्य और गृह मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के खिलाफ ED की लगातार कार्रवाई जारी है। ED ने सुबह-सुबह मंत्री के आवास पर छापेमारी की है। ED की कार्रवाई अभी भी जारी है।
बता दें कि 30 मई को ED ने सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) को गिरफ्तार कर लिया था। उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने ये कार्रवाई की थी। अधिकारियों ने बताया था कि प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन से जुड़े मामले में ये गिरफ्तारी की थी।
सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) पेशे से आर्किटेक्ट का काम (Satyendar Jain) करते हैं। उन्होंने अन्ना के आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई थी। इसके बाद केजरीवाल ने उन्हें सरकार बनने पर अपनी कैबिनेट में शामिल किया था।