केन्द्र में बनेगी कांग्रेस की सरकार : सत्यनारायण शर्मा
रायपुर । छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कद्दावर मंत्री सत्यनारायण शर्मा राजस्थान और दिल्ली में कांग्रेस का प्रचार कर राजधानी लौट आए हैं। विमानतल पर उन्होंने पत्रकारों से संक्षिप्त चर्चा में कहा गया कि इतनी भीषण गर्मी में भी जिस तरह से लोगों में उत्साह दिख रहा है, इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस के पक्ष में बेहतर माहौल है।
श्री शर्मा ने कहा कि भीषण गर्मी में भी राजस्थान में वे जहां भी गए, लोगों का उन्हें भरपूर प्यार मिला, उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने वे झंझनू जिले के आठ तहसीलों में गए थे। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के लिए लोगों का उत्साह देखते ही बना। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जिस तरह से माहौल देखने को मिला, इससे स्पष्ट है कि लोग अब भाजपा से उब चुके हैं और केन्द्र में भी सत्ता परिवर्तन के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से आमचुनाव में कांग्रेस को जीत मिलेगी और केन्द्र में कांंग्रेस की सरकार बनेगी।