BIG BREAKING: सतरेंगा में 23 फरवरी की कैबिनेट बैठक निरस्त, इसलिए होनी थी
रायपुर/नवप्रदेश। सतरेंगा (satrenga cabinet meet cancel) में 23 फरवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दी गई है। राज्य शासन (chhattisgarh government) की ओर से शुक्रवार को इस संबंध की जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि प्राकृतिक वादियों से घिरे कोरबा के सतरेंगा (satrenga cabinet meet cancel) को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित करने जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर जुट गया है।
जिला मुख्यालय से करीब 42 से 45 किमी की दूरी पर स्थित सतरेंगा को देश के नक्शे पर पर्यटक स्थल के रूप में लाने की जोरदार कवायद चल रही है। बीते माह प्रदेश के मुख्य सचिव आरपी मंडल के सतरेंगा दौरे के बाद यह तय कर लिया गया था कि कि इस स्थान को मॉडर्न टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर विकसित किया जाएगा। सरकार (chhattisgarh government) इस विषय को गंभीरता से ले रही है। इसी कड़ी में 23 फरवरी को मंत्रिमंडल की बैठक भी यहां आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया था।