Satna Industrial Park : सतना में 100 एकड़ में बनेगा नया इंडस्ट्रियल हब
Satna Industrial Park
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत उद्योग, अंतरिक्ष, रक्षा और तकनीक के क्षेत्र में वैश्विक पहचान बना (Satna Industrial Park) रहा है और मध्यप्रदेश भी इसी विकास यात्रा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। राज्य सरकार प्रदेश में उद्योग-व्यापार को प्रोत्साहन देने के लिए ठोस और दीर्घकालिक नीतियों पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री शनिवार को सतना में आयोजित विंध्य व्यापार मेले को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घोषणा की कि सतना में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए 100 एकड़ भूमि पर नया इंडस्ट्रियल पार्क (Satna Industrial Park) विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सतना विंध्य क्षेत्र का प्रमुख व्यापारिक केंद्र है और यहां उद्योगों के विस्तार की अपार संभावनाएं हैं। इसी क्रम में सतना में एमएसएमई सेक्टर पर आधारित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित की जाएगी, ताकि स्थानीय उद्यमियों को निवेश, तकनीक और बाजार से जोड़ा जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश में सेक्टर आधारित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के निर्णय की सराहना की है। पहले कटनी में माइनिंग सेक्टर पर कॉन्क्लेव आयोजित हुई थी और अब सतना में एमएसएमई सेक्टर की रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Satna Industrial Park) आयोजित की जाएगी। यह आयोजन जिले के युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर खोलेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विंध्य व्यापार मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजकों और सतनावासियों को बधाई देते हुए विंध्य चैंबर ऑफ कॉमर्स को मेला आयोजन के लिए 8 एकड़ भूमि देने की घोषणा (Satna Industrial Park) की। साथ ही सतना में व्यापारिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए पीपीपी मोड पर गीता भवन के निर्माण की भी घोषणा की गई।
मुख्यमंत्री ने बताया कि विंध्य क्षेत्र में एयर कनेक्टिविटी को मजबूत किया गया है। सतना विमानतल की एयरस्ट्रिप को 1800 मीटर तक विस्तारित किया जा रहा है, जिससे बड़े जेट विमान भी उतर सकेंगे। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चित्रकूट और शारदा माता मंदिर को जोड़ते हुए हेली सेवा प्रारंभ की गई है। आपात स्थितियों के लिए पीएमश्री एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अगले पांच वर्षों में राज्य का बजट दोगुना कर लगभग 7 लाख करोड़ रुपये तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। युवाओं को रोजगार देने के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। होटल उद्योग में 30 प्रतिशत सब्सिडी और रोजगार आधारित उद्योगों में श्रमिकों के वेतन पर 5 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है। किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप दिए जा रहे हैं, जिससे उन्हें बिजली बिल से राहत मिल रही है।
सतना सांसद गणेश सिंह ने कहा कि सतना जीएसटी कलेक्शन में अग्रणी जिला है और मुख्यमंत्री डॉ. यादव () के कार्यकाल में मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड निवेश आया है। विंध्य चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश सुखेजा ने सतना को विंध्य की औद्योगिक नगरी बताते हुए स्थायी मेला भूमि और व्यापार संवर्धन बोर्ड के गठन की मांग रखी।
