सरपंच चुने जाने पर बार बाला संग ठुमके, ये तस्वीरें बयां कर रही हकीकत

सरपंच चुने जाने पर बार बाला संग ठुमके, ये तस्वीरें बयां कर रही हकीकत

sarpunch election celebration, bar girl, dance, navpradesh,

sarpunch election celebration

जयपुर/नवप्रदेश। सरपंच (sarpunch election celebration) चुने जाने के जश्न में बार बालाओं (bar girl) संग जमकर ठुमके (dance) लगाए गए। अश्लील डांस (obscene dance) किया गया।

यहीं नहीं बार बालाओं (bar girl) पर नोटो की जमकर बारिश भी की गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामला राजस्थान का है जहां इन दिनों विभिन्न चरणों में पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं।

sarpunch election celebration, bar girl, dance, navpradesh,
sarpunch election celebration

17 जनवरी को पहले चरण के नतीजे आते ही एक सरपंच (sarpunch election celebration)  पद के उम्मीदवार ने विजयी होने पर जमकर जश्न मनाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जिसमें एक लड़की कार पर चढ़कर नाच रही है। इस लड़की के साथ ही एक युवक कार से हवा में हर्ष फायर करता दिख रहा है और दूसर उसके साथ ठुमके (dance) लगाते हुए उस पर नोट बरसा रहा है।

मामला राजस्थान के धौलपुर जिले के राजखेड़ा परिसर का है। चौहानपुर ग्राम पंचायत के रामसिंह पुर गांव का यह वीडियो होने की जानकारी सामने आई है। वीडियो वारल होने के बाद संबंधितों पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed