Saroj Pandey : राज्यसभा सदस्य द्वारा सिस्टम को ‘मदारी’ कहने पर भड़के विधायक गुलाब कमरो…बोले- तो क्या आप भी…?

Saroj Pandey : राज्यसभा सदस्य द्वारा सिस्टम को ‘मदारी’ कहने पर भड़के विधायक गुलाब कमरो…बोले- तो क्या आप भी…?

Saroj Pandey: MLA Gulab Kamro got angry after the Rajya Sabha member called the system 'Madari'…said – so are you too…?

Saroj Pandey

रायपुर/नवप्रदेश। Saroj Pandey : विधायक के साथ बड़े अधिकारियों के डांस को लेकर राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय ने तीखे स्वर में तंज कसा। कल मनेंद्रगढ़ में राज्यसभा सदस्य सरोज पाण्डेय ने कहा था कि विधायक और कलेक्टर, एसपी, सीईओ, एसडीएम के नाच पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ में पूरा प्रशासन विधायक के साथ नाच रहा है और सिस्टम मदारी बना बैठा है।

दरअसल, सरोज पाण्डेय ने अमृतधारा महोत्सव में विधायक गुलाब कमरो के साथ कलेक्टर, सीईओ और एसडीएम के नाच पर सवाल खड़ा किया था। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के बयान पर विधायक गुलाब कमरो ने आज पलटवार किया। उन्होंने फेसबुक पोस्ट कर कहा कि एक सीनियर लीडर होते हुए नेताओं और अफ़सरो के लिए मदारी जैसे शब्दों का प्रयोग करना निंदनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *