Saroj Ahire : नवजात को गोद में लिए विधायक पहुंचीं विधानसभा, सदन में नेत्री के देखते रह गए तेवर, दागे सरकार पर सवाल, देखें वीडियो
नागपुर, नवप्रदेश। महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर आज चौंका देने वाली एक बेहद ही दुर्लभ तस्वीर देखने को मिली। नाशिक के देवलाली से विधायक सरोज अहिरे अपने दो माह के नवजात बच्चे के साथ राज्य विधानसभा पहुंचीं थी। वे अपने नवजात के साथ शीतकालीन सत्र में शामिल हुईं। उनके इस कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है।
देवलाली से राकांपा विधायक सरोज बाबूलाल अहिरे शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए अपने नवजात बच्चे को लेकर विधान भवन पहुंचीं। अहिरे ने इसी साल 30 सितंबर को बच्चे को जन्म दिया है।
मां और राजनेता सरोज अहिरे के अपने शिशु को आधिकारिक बैठक में ले जाने के वीडियो ने कैमरों का ध्यान खींचा और अब सोशल मीडिया पर वायरल है। वह अपने हाथों में सो रहे नन्हे बच्चे को पकड़े नजर आ रही थीं।
नागपुर का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू हुआ था। इस बीच विपक्षी दलों ने रविवार को भाजपा की सरकार और शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के विरोध में पारंपरिक चाय पार्टी का बहिष्कार किया।
बता दें कि सरोज की अपनी देवलाली विधानसभा सीट पर मजबूत पकड़ है। पिता बाबूलाल सोमा अहिरे के निधन के बाद से वे देवलाली की सियासी विरासत संभाल रही हैं। सरोज ने 2019 के विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल की थी। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को बड़े मार्जिन से हराया था।
2019 में देवलाली विधानसभा सीट पर 58.09 फीसद मतदान हुआ था। शानदार प्रदर्शन करते हुए सरोज बाबूलाल अहिरे ने शिवसेना के योगेश बबनराव घोलप को 41702 मतों के बड़े अंतर से पटखनी दी थी।